After ITI in Hindi – Career Options, Courses, Jobs After ITI Course

प्रिये मित्रों, इस अध्याय का अध्ययन करने के बाद आपको आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए जो आपके भविष्य के लिए बेहतर विकल्प बन जाए तो यहाँ हमने आईटीआई कोर्स विधार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण करियर ऑप्शंस प्रकाशित किए है जिन्हें आप आईटीआई कोर्स के बाद कर सकते हो.

आईटीआई कोर्स एक बहुत सही कोर्स है जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्सेज कराएं जाते हैं और यदि आप भी आईटीआई सम्बंधित विधार्थी हो या फिर आईटीआई कोर्स आपने समाप्त कर लिया हैं तो आपके सभी के मन में एक प्रश्न जरुर उठता है की अब आईटीआई तो करली परन्तु इस क्षेत्र में नौकरी किस तरह की मिलेगी और कहा मिलेगी? वर्तमान में यदि कोई विधार्थी कोर्स समाप्त करने के बाद नौकरी खोजता है तो उसके लिए जॉब क्षेत्र में उसकी एकेडेमिक डिग्री या डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के सामन ही स्किल को भी प्राथमिकता दी जाती हैं|

Career Options after ITI Course – आईटीआई कोर्स के बाद करियर ऑप्शंस

भारत में रोजगार के अवसर हासिल करने के लिए भारत सरकार ने स्किल इंडिया जैसी स्कीम देश के युवा व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से लौच की की गई, और इस प्रोग्राम के कारण से युवाओं और निजी संस्थानों की उत्पादक क्षमता बढ़ी हैं. भारत के किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के पास बहुत से रोजगार अवसर है जिन्हें वह आईटीआई के बाद अपना सकते हैं.

आईटीआई पाठ्यक्रम इसलिए भी लोकप्रिय है क्यूंकि इस कोर्स में अनेक तरह के कोर्सेज मौजूद है जैसे इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों, डिजाइन स्किल डेवेलपमेंट से जुड़े विषय आदि|

आईटीआई शिक्षा में नई कई तकनिकी आई आई है जिनकी मांग जॉब मार्किट में बढ़ रही हैं और कई छात्र है जो सोच रहे है की आईटीआई करे या न करें क्यूंकि पिछले कुछ दशकों से आईटीआई पाठ्यक्रमों की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है क्यूंकि छात्रों को अक्सर ऐसे प्रश्न सुनने को मिलते हैं जो उन्हें इस कौर्स से की और बढ़ने से रोक देता हैं है जैसे- आईटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में होने वाली पुरानी शाख अब खो दी हैं क्या ऐसे आईटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान में उपयोगी है जो पुरानी शाख में प्रयोग होते हैं?

Read Also...  Republic Day 2020 of India : General Knowledge, Facts, Events Hindi

Career options after ITI – आईटीआई पाठ्यक्रम के बाद करियर विकल्प

वर्तमान समय यानी 21वीं शताब्दी जोकि कौशल और प्रैक्टिकल ज्ञान की सदी हैं; ऐसे व्यक्ति जिनके पास सही ज्ञान और कौशल हैं और वेह आईटीआई के क्षेत्र को अन्य टेक्नीकल कोर्सेज की तुलना में पीछे और कम मानते है तो वह सभी गलत है, क्यूंकि आईटीआई के क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर है| यदि हम आईटीआई करने के बाद करियर के बात करें तो आईटीआई छात्रों के पास कई विकल्प होंते है जैसे या तो वह आईटीआई में हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए या अपना बिज़नस शुरू करे या फिर कोई नौकरी तलाश करें. निचे हमने आईटीआई छात्रों के लिए भविष्य में आगे चलकर मिलने वाले अध्ययन विकल्प के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाशित किए है जो आईटीआई छात्रों को मदद करेंगे.

Diploma Courses After ITI – आईटीआई के बाद डिप्लोमा पाठ्यक्रम

वह छात्र जो टेक्नीकल बिजनेस या इंजीनियरिंग डोमेन में आईटीआई प्रशिक्षण कर चुके हैं उन सभी छात्रों के लिए भविष्य में कई इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं आईटीआई में पाठ्यक्रमों के अलावा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम डोमेन में विषय के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों ही पहलुओं के विवरण पर जोर दिया जाता है.

Specialized Short Term Courses After ITI – आईटीआई के बाद स्पेशलाइज्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज:

आईटीआई के बाद आप आगे कुछ विशिष्ट व्यापारों के लिए उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) एक अल्पकालिक पाठ्यक्रम चुन सकते हो. इस पाठ्यक्रम में आप अपने कौशल और अधिक बढ़ा सकते हो. इस क्षेत्र में आईटीआई छात्र नौकरी या उघोग की आवश्यकताओं की पूर्ति को आसानी से हासिल कर सकता हैं.

Read Also...  BCCI Annual Awards, 2016-17 and 2017-18 Gk in Hindi

All India Trade Test After ITI – आईटीआई के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट:

आईटीआई पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद अन्य विकल्प एआईटीटी या ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट के क्षेत्र में जाना, ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट एनसीवीटी (व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद) परीक्षा स्किल टेस्ट आधारित होती हैं और इसे करने वाले को आईटीआई छात्रों सर्टिफाई करता हैं. यदि आपने एआईटीटी पास करली तो आपके पास एनसीवीटी द्वारा संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (एनटीसी) से सम्मानित किया जाता है, और इसमें बहुत सारे इंजीनियरिंग ट्रेड्स में एनटीसी डिप्लोमा, डिग्री के बराबर है.

Employment Opportunities After ITI – आईटीआई के बाद रोजगार के अवसर:

आईटीआई छात्रों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता हैं जहाँ आईटीआई छात्रों की प्लेसमेंट की जाती हैं देश की विभिन्न सरकारी, निजी कंपनिया और साथ ही विदेशी कम्पनियों के साथ समझौता किया जाता है जिससे की आईटीआई कोशल छात्रों को कई सारे बिजनेस तथा ट्रेड्स जैसी जगहों पर हायर किया जाता है.

Jobs in public sector (public sector) units after ITI – आईटीआई के बाद सार्वजनिक क्षेत्र (पब्लिक सेक्टर) की इकाइयों में नौकरी:

आईटीआई के बाद छात्र सार्वजनिक या सरकारी एजेंसीयों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे रेलवे, टेलीकॉम / बीएसएनएल, आईओसीएल, ओएनसीजी, राज्यवार पीडब्ल्यूडी और अन्य जैसे विभिन्न बढ़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों / पीएसयू में रोजगार की खोज कर सकते हैं. यदि आईटीआई छात्र भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ना चाहते है तो वह भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, वायुसेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों में भी नौकरी कर अपना करियर बना सकते हैं|

Job in private sector (private sector) after ITI – आईटीआई के बाद निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) में नौकरी:

बहुत से ऐसी निजी कंपनियां होती हैं जिन्हें विनिर्माण और मैकेनिक्स जैसे काम के लिए एक आईटीआई कोशल व्यक्तियों की जरुरत होती हैं. इसके अलावा निर्माण, कृषि, कपड़ा, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में आईटीआई छात्रों को बहुत आकर्षक करियर के अवसर मिल सकते हैं. यदि एक विशिष्ट नौकरी प्रोफाइल की बात करें तो आईटीआई छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग किए जाने वाले स्किल्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग प्रशीतन और एयर कंडीशनर मैकेनिक निजी क्षेत्र में मौजूद हैं.

Read Also...  List of Chief Ministers of Odisha 2024 in Hindi along with Their Tenure Periods

Self-employed after ITI – आईटीआई के बाद स्वरोजगार:

आईटीआई करने के बाद आप यदि किसी निजी या सरकारी नौकरी पाने में रूचि नहीं रखते तो आप अपना व्यवसाय शुरू कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हो क्यूंकि आईटीआई अपने छात्रों को अपना व्यवसाय शुरू करने और स्वयं-नियोजित होने की अनुमति देता है. देश के निजी क्षेत्रों में सभी को एक प्रशिक्षित और योग्य प्लंबर, कारपेंटर, निर्माण कार्यकर्ता, कृषि श्रमिकों आदि की बहुत कमी देखने को मिलती है. और यदि आप आईटीआई प्रमाण पत्र वाले छात्र हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे इन क्षेत्रों में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें और स्वयं-नियोजित रहें.

Post-ITI probability of job abroad – आईटीआई के बाद विदेशों में भी नौकरी की संभावना:

आईटीआई करने के बाद छात्र विदेशों में भी नौकरियों की तलाश कर सकते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी इस तरह की टेक्नीकल स्किल्स वाले व्यक्तियों की अधिक मांग हैं. विदेशो में कुछ विशेष कुछ विशेष ट्रेड्स फ्रिटर्स आदि के लिए अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस कारखानों तथा शिपयार्ड इत्यादि में आईटीआई प्रशिक्षित छात्र नौकरी खोज सकते है जहाँ भरपूर अवसर उपलब्ध हैं.

हम आशा करते है की, ऊपर प्रकाशिर की गई जानकारी ‘आईटीआई के बाद करियर विकल्प’ को पढने के बाद आपको आईटीआई के बाद करियर चुनने में मदद मिलेगी, यदि आपके मन में अभी भी कुछ आईटीआई के बाद के विषय सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कृपया हमने कमेंट के जरिये बताने की कोशिश करे.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *