Appointments in July 2018 – जुलाई 2018 की मुख्य नियुक्तियां

Here you will find July 2018 Appointments of Indian and Worlds in Hindi

भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों , कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार , अध्यक्ष , सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने जुलाई 2018 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी में प्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.

संख्याजुलाई 2018 की नियुक्तियों के सूची
1सीमा नंद को डीएनसी (डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी) का सीईओ नियुक्त किया गया है
2भारत के सुरेन्द्र रोशा को एचएसबीसी ने सीईओ नियुक्त किया है
3सीबीएफ ने 2022 तक कोच टाइट को ब्राजील कोच को दोबारा नियुक्त किया है
4वेंकैया नायडू को पांडिचेरी विश्वविद्यालय का कुलपति (Chancellor) नियुक्त किया गया है
5टाटा एआईए लाइफ ने ऋषि श्रीवास्तव को सीईओ और एमडी नियुक्त किया है
6राकेश शर्मा को बजाज ऑटो लिमिटेड का सीसीओ नियुक्त किया गया है
7पाकिस्तान ने अपनी पहली महिला उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति की है.
8मधुसूदन पढ़ी को ओडिशा के गवर्नर के प्रधान सचिव नियुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
9जस्टिस मेनन को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
102018 एशियाई खेलों में बृज भूषण सरन सिंह को भारत का शेफ डी मिशन नाम दिया जाएगा.
11भूषण स्टील ने नरेंद्रन को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
12रमेश पोवार को भारत महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया है
13वैज्ञानिक आरए माशेलकर ने जियो इंस्टीट्यूट के चांसलर के रूप में प्रस्तावित किया गया है
14टीसीए राघवन को आईसीडब्ल्यूए के महानिदेशक नियुक्त किया गया है
15टी लता को तीन साल तक धनलक्ष्मी बैंक के सीईओ और नए एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है
16लुपिन लिमिटेड ने यशवंत महाडिक को वैश्विक मानव संसाधन अध्यक्ष नियुक्त किया है.
17जेरेमी हंट को नए यूके विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
18प्रोफेसर संदीप संचेती एआईयू के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया हैं
19मर्सिडीज बेंज इंडिया के नए एमडी और सीईओ के रूप में मार्टिन श्वेनक को नियुक्त किया गया है.
20मुथूट पप्पचन ग्रुप ने विद्या बालन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है.
21मुकेश अंबानी को 5 साल तक रिलायंस के अध्यक्ष के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया है.
22मनोज कुमार पिंगुआ को एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
23एससी न्यायाधीश एके गोयल को राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
24विश्व पटेल को भारत की भुगतान परिषद के नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
25ट्रम्प ने अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी को प्रमुख भारतीय अमेरिकी हेड के रूप में नियुक्त किया है.
26पी के श्रीवास्तव को ओएफबी के नए डीजी के रूप में नियुक्त किया गया है
27भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को संयुक्त राज्य अमेरिका की समिति का सीईओ नियुक्त किया गया है
28विजय श्रीनिवास को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के निदेशक और जीएम के रूप में नियुक्त किया गया है
29एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर को मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.
30कोस्टा रिका गणराज्य में रवि थापर भारत के अगले राजदूत नियुक्त किये गए है.
31पुर्तगाल से एंटोनियो विटोरिनो संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किये गए है.

Read Also: ई श्रम योजना
Read Also: विकलांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश
Read Also: अटल पेंशन योजना

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *