अटल पेंशन योजना निवेश की मदद से आपको भी मिल सकती ₹1000 से लेकर ₹5000 की मासिक पेंशन, जानें पात्रता
- श्वेता कुमारी
- 0
- Posted on
Atal Pension Yojana: APY स्कीम में हर महीने 210 रुपये के निवेश पर हर महीने पाएं 5000 रुपये तक की पेंशन
Atal Pension Yojana – 1 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Atal Pension Yojana को आरंभ किया गया था। Atal Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है। इस Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है। लाभार्थियों को इस Atal Pension Yojana के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश एवं उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इसके अलावा असामयिक मृत्यु की दशा में लाभार्थी के परिवार को इस Atal Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जाता है.
योजना के बारे में जानकारी
- योजना- इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है
- कौन चलाता है- इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है
- लाभ- इस योजना में निवेश करना पड़ता है जिसके बाद पेंशन मिलती है।
1000 से 5000 रुपए महीना पेंशन
इस स्कीम में यदि आप हर महीने 42 से लेकर 210 रुपये निवेश करते है तो रिटायरमेंट के बाद आप एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये प्रतिमाह तक की पेंशन (Pension scheme) अपने अकाउंट में पा सकते हैं. अगर कोई आवेदक देर से निवेश की शुरुआत करता है तो उसे ज्यादा निवेश करना होगा. इसलिए आवेदक की 40 की आयु में निवेश की शुरुआत करने वालों को 291 से लेकर 1454 रुपये हर महीने अटल पेंशन योजना में जमा करने होंगे.
APY स्कीम आवेदन – ऑनलाइन और ऑफलाइन
अटल पेंशन योजना के लिए भारतीय नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं एवं अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
APY Scheme निवेश करने की नियम एवं शर्तें
- आवेदक केवल भारतीय नागरिक होना अनिवार्य.
- APY Scheme में आप मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर निवेश कर सकते हैं.
- आपकी आयु सीमा 18 से 40 साल तक निर्धारित की गई है
- इस योजना में कम से कम 20 वर्ष तक निवेश करना जरूरी है.
- आवेदन करने वाले का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य.
आवेदक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद
अगर 60 साल की उम्र से पहले किसी आवेदक मृत्यु हो जाती है तो आवेदक का पार्टनर (जीवन साथी) पेंशन फंड में निवेश करना जारी रख सकता है या फिर आवेदक के अकाउंट में मौजूद पूरी रकम को निकाल भी सकता है. साथ ही पार्टनर या जीवनसाथी की भी मृत्यु के बाद, आवेदक के परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी. आवेदक द्वारा बनाए गए नॉमिनी व्यक्ति को जमा जमा राशि मिल जाएगी.
किस उम्र में कितना करना होगा निवेश?
उम्र | मासिक निवेश (रुपये) | कितने साल तक करना होगा निवेश? |
18 | 210 | 42 |
19 | 228 | 41 |
20 | 248 | 40 |
21 | 269 | 39 |
22 | 292 | 38 |
23 | 318 | 37 |
24 | 346 | 36 |
25 | 376 | 35 |
26 | 409 | 34 |
27 | 446 | 33 |
28 | 485 | 32 |
29 | 529 | 31 |
30 | 577 | 30 |
31 | 630 | 29 |
32 | 689 | 28 |
33 | 752 | 27 |
34 | 824 | 26 |
35 | 902 | 25 |
36 | 990 | 24 |
37 | 1,087 | 23 |
38 | 1,196 | 22 |
39 | 1,318 | 21 |
Here you will find complete information about “Atal Pension Yojana” in Hindi
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) भारत सरकार द्वारा समर्थित पेंसन योजना है। इसका आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया| इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है।
Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना के लाभ
- भारत सरकार ने पांच साल तक हर साल हर अंशदाता के अंशदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपए का योगदान देने का फैसला किया है।
Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना पंजीयन में कैसे कराएं
- हर खाताधारी को अथॉराइजेशन फॉर्म भरकर अपने बैंक में जमा कराना होगा।
- इस फॉर्म में खाता नंबर, जीवनसाथी और नॉमिनी का विवरण लिखकर देना होगा। अथाराइजेषन पत्र भरना होगा।
Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना के नियम
- छह महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
- 24 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
- 12 महीने तक जमा नहीं किया, तो खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
🚨 Update 🚨 : Atal Pension Yojana
— PFRDA (@PFRDAOfficial) September 6, 2023
Atal Pension Yojana Outreach Programme, in coordination with SLBC Odisha, was conducted in Bhubaneshwar.#APY #PFRDA #savings #pension #retirementplanning #future pic.twitter.com/evaDfBiAhh
Atal Pension Yojana – आपकी जमा पर कितनी पेंशन मिलेगी
- मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे।
- वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे।
- 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा।
- इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा।
Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी
- सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
- आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे।
- अटल पेंशन योजना के खाते में प्रीमियम जमा करवाना बेहद आसान होगा। इस योजना में प्रीमियम ऑटो-डेबिट सुविधा के तहत किया जाएगा।
- प्रधान मंत्री द्वारा 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी
- यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा प्रशासित है
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि करना है
- यह योजना 18-40 वर्ष की आयु के बीच सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
- यह योजना रु। 1000 से लेकर 5000 के बीच के ग्राहकों के लिए निश्चित पेंशन प्रदान करती है.
- यह मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लक्षित है.
- इस योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु के बाद योजना के लाभों का लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति को पेंशन मिलने से कम से कम 20 साल पहले उसका योगदान करना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइटः
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया; अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले, (eNPS) पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html वेबसाइट को अपने मोबाइल या डेस्कटॉप डिवाइस में खोलें.
- मुख्य पेज पर APY के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अब APY Subscriber Registration पर क्लिक करें.
- अगले वेब पेज पर, आपको अपनी निजी जानकारी, जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल आदि दर्ज करनी होगी.
- अब आपको अपनी इच्छानुसार पेंशन कंट्रीब्यूशन अमाउंट का विकल्प चुनना होगा.
- अब आपको एक नॉमिनी मेंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी, जो आपकी मृत्यु के बाद आपके पेंशन फंड का हकदार होगा.
- अब आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होंगी.
- आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
- सब कुछ दर्ज करने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. यदि सब कुछ ठीक है, तो आपको आपने रजिस्टर फ़ोन नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसैज आ जाएगा.
APY Scheme में 80C के तहत मिलेगा टैक्स फायदा
APY Scheme में निवेश करने पर आवेदक को गारंटीड पेंशन के साथ ही अटल पेंशन योजना में किए गए निवेश पर टैक्स लाभ उठा मिलता हैं. इस योजना में निवेश करके 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. ये टैक्स फायदा इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री तीर्थ यात्रा योजना में मुफ्त में करें मुफ्त तीर्थ साथ ही 1 लाख रुपये का बीमा, जाने तीर्थ यात्रा स्थल