August 2nd Week Current Gk (10 to 16th August 2020) in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Top 10 August-2020 2nd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 10th to 16th August in Hindi with the help of you will know what happened in August 2020 Second week with questions and answers in Hindi.
Top 10 August Second Week (10th to 16th August) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi
प्रश्न 1. रक्षा मंत्रालय ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत कितने रक्षा उपकरण की सूची तैयार की है जिन पर रोक लगायी जाएगी?
- 50 रक्षा उपकरण
- 101 रक्षा उपकरण
- 210 रक्षा उपकरण
- 351 रक्षा उपकरण
प्रश्न 2. निम्न में से किसने हाल ही में पायलट आधार पर ‘ऑफलाइन’ पेमेंट को मंजूरी दे दी है?
- वित आयोग
- भारतीय रिजर्व बैंक
- निति आयोग
- सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 3. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक, फीचर फोन के मार्केट शेयर में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है?
- विवो
- सैमसंग
- पेनासोनिक
- ग्लोसरी
प्रश्न 4. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में _____ से निपटने के लिए “इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी” लांच की है?
- सुरक्षा
- सुखा
- प्रदूषण
- पानी की समस्या
प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन को 1.30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दिया है?
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- बिहार सरकार
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेट निकोबार द्वीप में कितने करोड़ रुपये की लागत से एक पोतांतरण बंदरगाह के निर्माण करने की योजना की घोषणा की है?
- 5,000 करोड़ रुपये
- 10,000 करोड़ रुपये
- 20,000 करोड़ रुपये
- 35,000 करोड़ रुपये
प्रश्न 7. 12 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय शिक्षार्थी दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय अध्यापक दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय महिला शक्ति दिवस
प्रश्न 8. भारतीय बाजार में हुंडई की किस कार ने पिछले 5 वर्षों में 5 लाख का आंकड़ा पार किया है?
- डिजायर
- क्रेटा
- वीतारा ब्रेज्ज़ा
- महिंद्रा एस सीरीज
प्रश्न 9. इनमे से किस राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है?
- उत्तराखंड सरकार
- बिहार सरकार
- गुजरात सरकार
- पश्चिम बंगाल सरकार
प्रश्न 10. फ्लिपकार्ट ने भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शराब पहुंचाने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
- डीएसडीसी
- स्टार्टअप डियाजियो
- फ्लिसटो
- स्टार्टअप मेस्ट्रो