Bank of Baroda Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा 2025 सीनियर मैनेजर भर्ती 518 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
Bank of Baroda Senior Manager Recruitment 2025 for Graduated Eligibility, Apply Online
Bank of Baroda Senior Manager Recruitment 2025- बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर मैनेजर भर्ती के 518 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 21 March 2025 निर्धारति की गयी है.
Bank of Baroda Officer Recruitment 2025 Job Details in Hindi
Total Posts: 518
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी: 350 पद
- ट्रेड एंड फॉरेक्स: 97 पद
- रिस्क मैनेजमेंट: 35 पद
- सिक्योरिटी: 36 पद
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 10 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/आईटी/डेटा साइंस/ग्रेजुएशन/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
- पद के अनुसार 1 से 6 साल का वर्क एक्सपीरियंस
उम्र सीमा:
- न्यूतम:- 24 वर्ष
- अधिकतम:- 37 वर्ष
सैलरी:
- 85920 – 120940 रुपए प्रतिमाह
आवेदन फीस:
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 600 रुपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला : 100 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस:
- लिखित परीक्षा
- साइकोमेट्रिक टेस्ट
- ग्रुप डिसक्शन
- इंटरव्यू
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in जाएं.
- होम पेज पर, ‘Careers’ या “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.
Official नोटिफिकेशन देखें: https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/2025/25-02/Final-Advertisement-Regular-18-37.pdf