Bank of India Jobs 2025: बैंक ऑफ इंडिया 2025 अप्रेंटिसशिप भर्ती 400 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Bank of India Apprenticeship Recruitment 2025 for Graduated Eligibility, Apply Online

Bank of India Apprenticeship Recruitment 2025– बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप भर्ती के 400 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट  bfsissc.com/boi.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 28 March 2025 निर्धारति की गयी है.

Bank of India Apprenticeship Recruitment 2025 Job Details in Hindi

आवेदन तिथि:

  • आवेदन शुरू: 1 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2025

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

  • ग्रेजुएशन

उम्र सीमा:

  • न्यूनतम : 20 वर्ष
  • अधिकतम : 28 वर्ष
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट

सैलरी:

  • 12,000 रुपए प्रतिमाह

आवेदन फीस:

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी : 400 Rs.
  • एससी/एसटी : 400 Rs.
  • पीडब्ल्यूबीडी : 400 Rs.

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • रिटन एग्जाम

वैकेंसी डिटेल्स :

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • लोकल लैंग्वेज टेस्ट

रीजन के लिए निकली भर्ती:

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • झारखंड
  • कर्नाटक
  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • त्रिपुरा
  • पश्चिम बंगाल

आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?

  1. आधिकारिक वेबसाइट   Bankofindia.co.in पर जाएं.
  2. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  4. सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
  5. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
  6. आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.

Official नोटिफिकेशन देखें:  https://bankofindia.co.in/documents/20121/25955204/APPRENTICE-ADVT-PROJ-2024-25-04-NOTICE-DT-01.01.2025.pdf

Read Also...  RPSC Librarian Answer Key 2024 Released at rpsc.rajasthan.gov.in; Download Here
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *