BCCI Annual Awards, 2016-17 and 2017-18 Gk in Hindi

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के पुरस्कार (2016-17 व् 2017-18)

क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्ष 2016-17 व् 2017-18 के पुरस्कारों का वितरण 12 जून, 2018 को बंगलुरु में किया गया, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दोनों ही वर्षो के लिए सर्वश्रेष्ट अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर का पाली उमरीगर पुरस्कार इस समारोह में दिया गया.

महिला क्रिकेटरों में हरमन प्रीत कौर को 2016-17 के लिए तथा स्मृति मंधाना 2017-18 के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलु क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को भी यहाँ पुरस्कार दी गए. प्रमुख पुरस्कारों की शुची निम्नलिखित हैं-

  2016-172017-18
1जीवनपर्यत उपलब्धियों के लिए सी.के नायडू ट्रॉफी (ट्रॉफी के साथ 25-25 लाख)पंकज राय (मरणोपरांत)अंशुमान गायकवाड़
2महिला क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई का लाइफटाइम एचिवेमेंट पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 25-25 लाख)डायना एडुल्जी*सुधा शाह
3बीसीसीआई का विशेष पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 15-15 लाख)अब्बाज अलिबेग व् स्व. नरेन् तम्हानेस्व: बुधि कुंदेरण
4अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कापाली उमरीगर पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 15-15 लाख)विराट कोहलीविराट कोहली
5महिला क्रिकेटरों के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 15-15 लाख)हरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना
6रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ आलराउंड प्रदर्शन हेतु लाला अमरनाथ पुरष्कार (ट्रॉफी के साथ 5-5 लाख)परवेज रसूल (जम्मू कश्मीर)जलज सक्सेना (केरल)
7सिमित ओवरों के घरेलू मेंचों में सर्वश्रेष्ट आलराउंडर (ट्रॉफी के साथ 5-5 लाख)कुणाल पंड्यादेवेश पथानी (SSCB)
8रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन-माधव राव सिंधियां पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 2.5-2.5 लाख)प्रियांक के. पांचाल (गुजरात)मयंक अग्रवाल (कर्णाटक)
9रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट माधव राव सिंधियां पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 2.5-2.5 लाख)शहबाज नादिम (झारखंड)जलज सक्सेना (केरल)
10घरेलु क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अम्पायर (ट्रॉफी के साथ 1.5-1.5 लाख)अनिल दांडेकरयशवंत बर्डे
11बीसीसीआई के घरेलु टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ आलराउंड प्रदर्शन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगालदिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी

बीसीसीआई की प्रशासन समिति की सदस्य होने के कारण एडुल्जी ने यह पुरस्कार स्वीकार नहीं किया.

Read Also...  andhra pradesh gk
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *