BHU Jobs 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 2025 जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) भर्ती 199 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

BHU Junior Clerk Recruitment 2025 for Graduated Eligibility, Apply Online

BHU Junior Clerk Recruitment 2025- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) भर्ती के 199 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 17 April 2025 निर्धारति की गयी है.

BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Job Details in Hindi

आवेदन तिथि:

  • आवेदन शुरू: 20 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2025

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री
  • कम से कम 6 माह की कंप्यूटर ट्रेनिंग

उम्र सीमा:

  • न्यूतम:- 18 वर्ष
  • जनरल : अधिकतम 30 साल

सैलरी:

  • 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह

आवेदन फीस:

  • जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • रिटन एग्जाम
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट
  • टाइपिंग स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?

  1. आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in जाएं.
  2. होम पेज पर, ‘Careers’ या “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
  3. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
  4. एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  5. सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
  6. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
  7. आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.

Official नोटिफिकेशन देखें: https://www.bhu.ac.in/Images/files/Advt_%207-2024-2025%20(Junior%20Clerk).pdf

Read Also...  SET 3 - Spelling Error or Wrongly Spelt Words Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *