Bihar BTSC Jobs 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग 2025 फार्मासिस्ट भर्ती 7274 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Bihar BTSC Pharmacist Recruitment 2025 for 12th Pass Eligibility, Apply Online

Bihar BTSC Pharmacist Recruitment 2025- बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने फार्मासिस्ट भर्ती के 7274 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 8 April 2025 निर्धारति की गयी है.

Bihar BTSC Officer Recruitment 2025 Job Details in Hindi

आवेदन तिथि:

  • आवेदन शुरू: 11 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 8 अप्रैल 2025

पदों की जानकारी: कुल पदों की संख्या : 7274

  • फार्मासिस्ट:- 2473
  • जनरल मेडिकल ऑफिसर: 667
  • ड्रेसर:- 3326
  • डेंटिस्ट:- 808

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

  • किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास
  • फॉर्मेसी के सभी पार्ट I,II एंव III में पास और सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए, बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्टर्ड होना जरूरी
  • जनरल मेडिकल ऑफिसर : एमसीआई एनएमसी के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री.
  • ड्रेसर : 10वीं पास/सीएमडी सर्टिफिकेट
  • डेंटिस्ट:- DCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री

उम्र सीमा:

  • न्यूतम:- 18 वर्ष
  • अधिकतम:- 21 वर्ष
  • सामान्य वर्ग के पुरुष : 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग की महिला : 40 वर्ष
  • एससी, एसटी : 42 वर्ष

सैलरी:

  • 9,300 – 34,800 रुपए प्रतिमाह

आवेदन फीस:

  • सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 600 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 150 रुपए
  • आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार के स्थायी निवासी) : 150 रुपए
  • राज्य से बाहर के उम्मीदवार : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?

  1. आधिकारिक वेबसाइट  btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  4. सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
  5. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
  6. आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.
Read Also...  UPPSC Medical Officer Ayurvedic Job Notification 2022

Official नोटिफिकेशन देखें: https://btsc.bihar.gov.in/sites/default/files/Advertisement/22_2025_Pharmacist.pdf

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *