Bihar Current Affairs (Questions and Answers) in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Here you will preparation for daily Bihar’s current affairs questions and answers in hindi for competitive examination. All current affairs quiz are based on Bihar state on which have complete mcq of daily current affairs in hindi.Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
Bihar Current Affairs Questions and Answers in Hindi
प्रश्न 1. बिहार सरकार ने प्रदूषण के वजह से जून 2019 में किस पर प्रतिबन्ध लगाया?
क. फैक्टरीज पर
ख. पेड़ काटने पर
ग. एलपीजी पर
घ. कार पर
प्रश्न 2. बिहार सरकार ने 60 से अधिक वृद्ध लोगो को कितने रूपये की मासिक पेंशन देने के लिए वृद्धवंजन पेंशन योजना शुरु की?
क. 400 रूपये
ख. 800 रूपये
ग. 1500 रूपये
ग. 2000 रूपये
प्रश्न 3. वित वर्ष 2017-18 में बिहार की जीडीपी में सबसे अधिक कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई?
क. 11.3 प्रतिशत
ख. 11.8 प्रतिशत
ग. 12.9 प्रतिशत
घ. 15.8 प्रतिशत
प्रश्न 4. बिहार के किस शहर में गुरु गोविन्द सिंह के 132वी जयंती मनाई गयी?
क. गया
ख. अर्रह
ग. पटना
घ. मुंगेर
प्रश्न 5. बिहार सरकार की वृद्धवंजन पेंशन योजना के लिए किसने बिहार आकस्मिता निधि से 384 करोड़ रूपये की धनराशि को मंजूरी दी?
क. बिहार मंत्रीमंडल
ख. केंद्र सरकार
ख. निति आयोग
घ. खेल मंत्रालय
प्रश्न 6. डब्लल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, किस राज्य में इस वर्ष स्वास्थ्य पेशवरो में कमी आई है?
क. केरल
ख. बिहार
ग. पंजाब
घ. दिल्ली
प्रश्न 7. 22 मार्च 2019 को बिहार का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
क. 50 वा
ख. 67वा
ग. 101वा
घ. 107वा
प्रश्न 8. बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पॉवर परियोजना के लिए निवेश को किसने मंजूरी दी?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. बिहार कैबिनेट
प्रश्न 9. वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2018 के मुताबिक पिछले कितने वर्षो में बिहार के गरीबी दर में कमी आयी है?
क. 5 वर्षो
ख. 10 वर्षो
ग. 15 वर्षो
घ. 20 वर्षो
प्रश्न 10. बिहार को वर्ष 2025 तक किसने क्षय रोग से मुक्त करने का फैसला किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. निति आयोग
ग. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
घ. केंद्र सरकार