बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 जारी- Bihar Board 10th Result link at matricbiharboard.com
- Gk Section
- Posted on
बिहार बोर्ड का कक्षा दसवीं का रिजल्ट 29 मार्च को घोषित हो चुका है. बोर्ड परीक्षा में कुल 82.11 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं
Bihar Board 10th Result 2025 Declared: बीएसईबी ने कक्षा दसवीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस दौरान कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 82.11 फीसदी विद्यार्थी ने सफलता हासिल की है. बता दें कि अभी हाल ही में बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं के परिणाम की घोषणा की गई थी. गौरतलब है कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च को जारी हुआ था. इसके कुछ ही दिन बाद 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बिहार बोर्ड में पास पर्सेंटेज लगातार बढ़ता जा रहा है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम देखने के लिए छात्र दो आधिकारिक वेबसाइट http://www.matricresult2025.com और http://www.matricbiharboard.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बीते 5 सालों में इस तरह बढ़ा पास पर्सेंटेज
बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम के बाद कक्षा दसवीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2025) की भी घोषणा कर दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी पास भी हुए हैं. वहीं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के रिजल्ट में हर साल सुधार कर रहा है. बीते 5 वर्षों में कक्षा दसवीं के बोर्ड विद्यार्थियों का पास परसेंटेज तेजी से बढ़ा है. हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले इस बार दसवीं का पास रिजल्ट 0.8 फीसदी कम रहा है. बढ़ते पास पर्सेंटेज का आंकड़ा कुछ इस तरह है-
2025 – 82.11 फीसदी
2024 – 82.91 फीसदी
2023 – 81.04 फीसदी
2022 – 79.88 फीसदी
2021 – 78.17 फीसदी
Top 3 रैंक धारक और उनके अंक
रैंक 1: साक्षी कुमारी, अंशू कुमारी और रंजन वर्मा (97.80 प्रतिशत अंक)
रैंक 2: पुनित कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज (97.60 प्रतिशत) अंक
रैंक 3: मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार (97.40 प्रतिशत)
कितने छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले?
- ग्रेस मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या: 16,645
- उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्र: 1,279,294
- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.11%
सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड
बीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के कुछ दिन बाद ही परिणाम की घोषणा कर दी है. वहीं यह भी बता दें कि बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है. दरअसल बीते कुछ वर्षों से देश के अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से पहले बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है. इस तरह बीएसई सबसे तेज बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला देश का पहला बोर्ड बना हुआ है. गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं और 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित हुई थी.