सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 (Term 1, 2) – सीबीएसई 10 रिजल्ट @cbseresults.nic.in, cbse.gov.in

CBSE 10th results 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने CBSE Class 10 Result 2022 @cbse.gov.in and cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जारी किया. CBSE Class 10th Board परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2021-22  के लिए 25 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकृत किया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इन्तेजार 25 लाख छात्रों ने किया. CBSE Class 10 Term 2 Mark sheet प्राप्त करने के लिए विधार्थी अपने स्कूलों से सम्पर्क कर सकते है.

Related CBSE 10th: CBSE 10th Exam | CBSE 10th Date Sheet | CBSE 10th Syllabus | CBSE 10th Sample Paper

CBSE 10th Result 2022 Term 1, 2

टर्म-2 सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 22 जुलाई 2022, 2PM पर cbseresults.nic.in पर घोषित हुए. टर्म-2 सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 26 अप्रैल से मई 24 2022 तक आयोजित की गई थी. टर्म-1 कक्षा 10वीं सीबीएसई रिजल्ट का घोषित होने का एलान 11 मार्च 2022 को cbse.gov.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट पर किया गया. टर्म-1 कक्षा 10वीं सीबीएसई परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक हुआ.

CBSE 2022 Class 10 Result (Date and Time)

सीबीएसई 10th परिणाम 2022 तिथि और समय (Term 1 और Term 2) परीक्षा का निचे दिया प्रकाशित है. विधार्थी आसानी से पता कर सकते है की किस दिन सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 कब घोषित हुए.

CBSE Class 10th Result 2022 (Important Dates)

EventsCBSE Class 10 Result Dates
CBSE class 10th exam term 1November 30 to December 11, 2021
CBSE 10th results term 111-Mar-22
CBSE class 10th exam term 2April 26 to May 24, 2022
CBSE 10th results term 2July 22, 2022 at 2 PM
CBSE class 10th compartment examAugust 23 to 29, 2022
CBSE 10th compartment results9-Sep-22
cbse class 10th result important dates

सीबीएसई 10वीं परिणाम कैसे चेक करें? (How to Check CBSE 10th Result 2022)

कक्षा 10वीं के विधार्थी CBSE Class 10th result 2022 नाम और राज्यों के अनुसार ऑनलाइन चेक कर सकते है. 10th results CBSE 2022 SMS, Call, IVRS or Digilocker पर भी घोषित किया गया. न्सिहेक CBSE Result 2022 Class 10 कैसे देखें के पॉइंट्स को फॉलो करें.

  • सीबीएसई रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें.
  • CBSE 10th result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना अपना सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, परीक्षा केंद्र नंबर और एडमिट कार्ड फॉर्म में दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार डिटेल्स को चेक करें.
  • अब CBSE 10th exam result 2022 आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा.
  • CBSE Class 10 result 2022 की आप प्रिंट कॉपी ले सकते है या पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो.

सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2022 एसएमएस पर (CBSE Class 10 Result 2022 via SMS)

  • अपने मोबाइल में SMS की एप्लीकेशन ओपन करें.
  • अब SMS लिखें, cbse10<space>roll number<space>date of birth<space>school number<space>centre number.
  • लिखें हुए सन्देश को 7738299899 पर भेजें.
  • कुछ देर बाद आपके फ़ोन पर एक sms आयेगा जिसे आपका CBSE Class 10 result 2022 term 2 के अंक होंगे.

डिजिलॉकर पर सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 (CBSE 10th result 2022 on DigiLocker)

  • सीबीएसई डिजिलॉकर ऐप एवं digilocker.gov.in पर Class 10th digital mark sheets की सुचिधा छात्रों को देता है.
  • सीबीएसई 10वीं परिणाम digilocker.gov.in वेबसाइट और ऐप पर से डाउनलोड कर सकते है.
  • DigiLocker अकाउंट की लॉगइन डिटेल्स फ़ोन पर sms के जरिए प्राप्त कर सकते है.
  • सीबीएसई 10th रिजल्ट digilocker.gov.in वेबसाइट पर देखने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होती है.

CBSE 10th Result Website List

  • cbse.nic.in,
  • cbseresults.nic.in
  • https://cbseresults.nic.in/class-tenth/class10th22.htm
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *