
128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में एंट्री, लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में खेला जाएगा
- Gk Section
- Posted on
क्रिकेट लवर्स के लिए 128 साल बाद ओलंपिक से खुशखबरी, पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
अमेरिका के लॉज एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की आधिकारिक अनुमति मिल गई है. 128 साल बाद दोबारा से ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा.
ओलंपिक से क्रिकेट लवर्स को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल अब ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जा रहा है. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी से ना सिर्फ क्रिकेट टीमें खुश हैं, बल्कि क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग भी बहुत खुश हैं. बता दें कि 2028 में ओलंपिक का आयोजन अमेरिका के लॉज एंजिल्स में होना है. इस दौरान महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें इस खेल का हिस्सा बनेंगी. हालांकि अभी इन टीमों में चयन से जुड़ी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है.
महिला और पुरुष कैटेगरी में होंगी 6-6 टीमें
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है. वहीं अब महिला और पुरुषों की 6-6 टीमें ओलंपिक में भाग लेंगी. दोनों वर्गों की टीम अपने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने को 128 साल बाद ओलंपिक में खेलेंगी. हालांकि भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होगा. महिला और पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम का लक्ष्य गोल्ड मेडल पर होगा. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट टीम कैसे क्वालीफाई करेंगी, ये अभी स्पष्ट नहीं किया गया है. बता दें कि आईसीसी में भारत और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत 12 फुल मेंबर हैं.
128 साल बाद होगी वापसी
ओलंपिक में क्रिकेट लवर्स की बल्ले बल्ले हो गई है. हालांकि अभी फैंस को 3 साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि ओलंपिक का आयोजन 2028 में होगा. सबसे बड़ी बात है कि ओलंपिक में क्रिकेट का फॉर्मेट टी20 का होगा. हालांकि ओलंपिक में क्रिकेट को 128 साल बाद फिर से शामिल किया जा रहा है. बार दें कि 1990 में जब पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था, तब इस खेल का हिस्सा क्रिकेट भी था. उस समय फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ही ऐसे टीमें थी, जिन्होंने इसमें भाग लिया था. उस वक्त 2 दिन तक टेस्ट मैच की तरह यह खेल चला था.