क्रिप्टोकरेंसी जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में – Cryptocurrency Gk Quiz in Hindi

Cryptocurrency Gk Questions and Answers in Hindi

Cryptocurrency GK Quiz in Hindi: हाल ही कुछ समय में क्रिप्टोकरेंसी काफी चर्चा में रही है. इसलिए हमने क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्रश्‍न और उत्तर हिन्दी में अंकित किये है. आप इस विषय में जाने और दुसरो को भी शिक्षित करे. ये सभी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगे.

Q1. बिटकॉइन करेंसी को इनमे से किस सॉफ्टवेर पर बनाया गया है?
क. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
ख. सिस्टम सॉफ्टवेर
ग. ओपन सोर्स सॉफ्टवेर
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. ओपन सोर्स सॉफ्टवेर संछिप्त में जरूर पढ़े: मुक्त स्रोत अथवा ओपन सोर्स ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जिनके स्रोत कूट (सोर्स कोड) खुले होते है ओपन सोर्स ऐसे सॉफ्टवेयर को कोई भी व्यक्ति संशोधित कर उसके विकास में योगदान दे सकता है.

Q2. वितालिक बुतेरिन ने इनमे से कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बनायीं है?
क. इथेरियम
ख. बिटकॉइन
ग. लाइटकॉइन
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: क. इथेरियम संछिप्त में जरूर पढ़े: बिटकॉइन के बाद इथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर डिजिटल करंसी है। इसका इस्तेमाल इथेरियम ब्लॉकचेन पर संचालित ऐप्लिकेशनों के लिए पेमेंट में होता है।

Q3. बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?
क. डॉग कॉइन
ख. लाइटकॉइन
ग. इथेरियम
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. इथेरियम संछिप्त में जरूर पढ़े: बिटकॉइन के बाद इथर दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर डिजिटल करंसी है। इसका इस्तेमाल इथेरियम ब्लॉकचेन पर संचालित ऐप्लिकेशनों के लिए पेमेंट में होता है।

Q4. इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी को कितने भागो में विभाजित किया गया है?
क. 2
ख. 3
ग. 5
घ. 7
उत्तर: क. 2, इथेरियम (ETH) और इथेरियम Classic (ETC)

Read Also...  Tamil Nadu Gk Questions in Hindi - तमिल नाडु जीके सवाल और जबाव, तमिल नाडु सामान्य ज्ञान प्रश्न

Q5. 2011 में इनमे से किस क्रिप्टोकरेंसी को बनाया गया था?
क. डॉग कॉइन
ख. बिटकॉइन
ग. इथेरियम
घ. लाइटकॉइन
उत्तर: घ. लाइटकॉइन संछिप्त में जरूर पढ़े: लाइटकॉइन दुनिया की 5वीं सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है. लाइटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को चार्ली ली ने बनाया था. चार्ली ली पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इन्होंने वर्ष 2011 में लाइटकॉइन का निर्माण किया था.

Q6. चार्ल्स ली ने इनमे से कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बनायीं थी?
क. लाइटकॉइन
ख. बिटकॉइन
ग. इथेरियम
घ. डॉग कॉइन
उत्तर: क. लाइटकॉइन

Q7. चार्ल्स ली इनमे से किस आईटी कम्पनी में काम का चुके है?
क. अमेज़न
ख. फेसबुक
ग. टाटा कंसल्टेंसी
घ. गूगल
उत्तर: घ. गूगल

Q8. किस क्रिप्टोकरेंसी को बनाने के लिए स्क्रीप्ट अल्गोरिथम का इस्तेमाल किया गया है?
क. इथेरियम
ख. बिटकॉइन
ग. लाइटकॉइन
घ. डॉग कॉइन
उत्तर: ग. लाइटकॉइन

Q9. इनमे से किस क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन से जल्दी ट्रांजेक्शन पूरी हो जाती है?
क. डॉग कॉइन
ख. बिटकॉइन
ग. इथेरियम
घ. लाइटकॉइन
उत्तर: घ. लाइटकॉइन

Q10. क्रिप्टोकरेंसी इनमे से किस ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करती है
क. विंडोज
ख. मैक
ग. एंड्राइड
घ. ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में
उत्तर: घ. ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में

Q11. क्रिप्टोकरेंसी को इनमे से किस नाम से भी जाना जाता है?
क. डिजिटल करेंसी
ख. फिक्स करेंसी
ग. पेपर करेंसी
घ. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: क. डिजिटल करेंसी संछिप्त में जरूर पढ़े: डिजिटल करेंसी एक ऐसी करेंसी जिसे न तो हम देख सकते हैं न छू सकते हैं और न ही अपने वॉलेट में रख सकते हैं। डिजिटल करेंसी को इलेक्ट्रॉनिक रूप में अपने फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या किसी स्टोरेज मीडिया में स्टोर कर सकते हैं.

Read Also...  पर्यावरण और जैव विविधता जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में - Environment and Biodiversity Gk Questions in Hindi

Q12. क्रिप्टोकरेंसी बनाने के लिए किसका इस्तेमाल किया गया है?
क. क्रिप्टोग्राफी
ख. फोटोग्राफी
ग. स्टेनोग्राफी
घ. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: क. क्रिप्टोग्राफी संछिप्त में जरूर पढ़े: क्रिप्टोलोजी को मुख्यता दो भागो मैं बाटा गया है | क्रिप्टोग्राफी एवं क्रिप्टोएनालिसिस इन प्रक्रियाओ के माध्यम से हम संदेशो एवं सूचनाओ को सुरक्षित तरीके से भेज एवं प्राप्त कर सकते है,

Q13. क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल इनमे से किसके द्वारा किया जाता है?
क. पेपर
ख. प्रिंटिंग
ग. इन्टरनेट
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. इन्टरनेट

Q14. क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल इनमे से किसके लिए किया जाता है?
क. गुड्स एंड को खरीदने के लिए
ख. सर्विसेज के लिए
ग. क. और ख. दोनों
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. क. और ख. दोनों

Q15. इनमे से कौन सी सबसे महेंगी क्रिप्टोकरेंसी है?
क. लाइटकॉइन
ख. इथेरियम
ग. बिटकॉइन
घ. मोनेरियो

उत्तर: ग. बिटकॉइन संछिप्त में जरूर पढ़े: https://gksection.com/bitcoin-in-hindi 

Q16. क्रिप्टोकरेंसी के इनमे से कौन से फायदे होते है?
क. फ्रॉड होने के चांस कम होते है
ख. नार्मल डिजिटल पेमेंट से ज्यादा सिक्योर होती है
ग. ट्रांजेक्शन फीस बहुत कम होती है
घ. ऊपर के सभी
उत्तर: घ. ऊपर के सभी

Q17. btc किस क्रिप्टोकरेंसी की शोर्ट फॉर्म है?
क. फेयर कॉइन
ख. इथेरियम
ग. लाइटकॉइन
घ. बिटकॉइन

उत्तर: घ. बिटकॉइन संछिप्त में जरूर पढ़े: बिटकॉइन को शोर्ट फॉर्म में btc कहते है .

Q18. दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?
क. इथेरियम
ख. बिटकॉइन
ग. लाइटकॉइन
घ. फेयर कॉइन

उत्तर: ख. बिटकॉइन संछिप्त में जरूर पढ़े: https://gksection.com/bitcoin-in-hindi 

Q19. इनमे से किसने बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को बनाया था?
क. वितालिक बुतेरिन
ख. चार्ल्स ली
ग. सातोशी नकामोतो
घ. इनमे से कोई नहीं

Read Also...  Hindi Gk Questions on Data Privacy Day for Competitive Exams

उत्तर: ग. सातोशी नकामोतो संछिप्त में जरूर पढ़े: सातोशी नाकामोतो एक web programmer है. सातोशी नकामोतो ने 3 जनवरी 2009 को बिटकॉइन की शुरुवात की थी.

Q20. बिटकॉइन को किस वर्ष बनाया गया था?
क. 2009
ख. 2011
ग. 2005
घ. 2015

उत्तर: क. 2009 संछिप्त में जरूर पढ़े: सातोशी नकामोतो ने 3 जनवरी 2009 को बिटकॉइन की शुरुवात की थी. सातोशी नाकामोतो एक web programmer है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *