10 June 2020: Daily Current Affairs Accumulation in Hindi
- Gk Section
- Posted on
हमने यहाँ पर 10th June 2020 में हुए करंट अफेयर्स को संछिप्त में प्रकशित किया है. जो की आपके जनरल नॉलेज और सरकारी नौकरी SSC, UPSC, SI, Railway, Bank, Clerk और अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक होंगे. आशा करता हू हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी.
पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने:
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 259.2 मिलियन पाउंड (2490 करोड़ रुपए) की वैल्यू के साथ पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. जबकि बार्सिलोना के लियोनल मेसी वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (961 करोड़ रुपए) के साथ 22वे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 603 करोड़ रुपए) के साथ 70वें स्थान पर रहे है. साथ ही ब्राजील के नेमार जूनियर 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 794 करोड़ रुपए) 37वे स्थान पर है. जारी इस रिपोर्ट में यूरोप की टॉप 5 लीग को (बुंदेसलिगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी-ए और लीग-1) के सबसे महंगे खिलाड़ी में 20-20 खिलाड़ियों शामिल हुए है. दुनिया भारत में फैले कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों की वैल्यू पर असर पड़ा है.
जारी की गए लिस्ट में टॉप 5 में इंग्लैंड के 4 खिलाडी है. इंग्लैंड के मैनचेस्टर सिटी क्लब के रहीम स्टर्लिंग 1869 करोड़ रूपये की वैल्यू के साथ दुसरे जबकि बोरुसिया डॉर्टमंड क्लब के जेडॉन सेंचो 1720 करोड़ रूपये के वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर रहे है.
अरब देशों की दुनिया में संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल ग्रह के लिए मिशन “होप मार्स मिशन” लॉन्च करने वाले पहला देश बनेगा:
अरब देशों की दुनिया में संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में मंगल ग्रह के लिए मिशन “होप मार्स मिशन” को लॉन्च करने के घोषणा की है संयुक्त अरब अमीरात 15 जुलाई को यह मिशन लांच करेगा. संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल ग्रह के लिए मिशन लॉन्च करने वाले अरब देशों की दुनिया में पहला देश बन जायेगा. और यह मिशन वर्ष 2021 तक मंगल ग्रह की कक्षा तक पहुच जायेगा. इस मिशन के लिए संयुक्त अरब अमीरात वर्ष 2014 से तैयारी कर रहा है. इस मंगल मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमरान शराफ ने कहा है की मंगल ग्रह पर सैटेलाइट, रोवर या रोबोट उतारने वाले नहीं है बल्कि मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में चक्कर लगाने वाला सैटेलाइट लॉन्च किया जायेगा. इस मिशन से पता चलेगा की मंगल ग्रह के वातावरण में लगातार बदलाव होने की वजह क्या है और ग्रह पर कितना ऑक्सीजन और हाइड्रोजन उसके बारे में पता चलेगा. संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है “होप मार्स मिशन” से मंगल ग्रह पर मिलने वाले डाटा को स्टडी करने के लिए दिया जायेगा.
कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने “आवरली रेंटल्स” (Hourly Rentals) नाम की सर्विस शुरु की:
कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए “आवरली रेंटल्स” (Hourly Rentals) नाम की सर्विस शुरु की है जिसके तहत ग्राहक अब कार घंटों के हिसाब से बुक कर सकते है. जो की 24X7 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस सर्विस के माध्यम से लोग आसानी से एक शहर से दुसरे शहर जा सकते है. यह सर्विस ग्राहकों के लिए शुरुआत में 189 रुपय प्रति घंटे के हिसाब से उपलब्ध होगी. साथ ही राइडर्स को कई अन्य पैकेज का भी ऑफर दिया गया है.जिसको ग्राहक अपने जरूरत के मुताबिक ले सकते है. इस सेवा के तहत ग्राहक अधिकतम 12 घंटे तक कार को बुक करा सकेंगे. इस सर्विस को लोगो के पास खुद की कर जैसी सुविधा होगी वे जहा चाहेंगे कार को रुकवा सकेंगे. इस सर्विस को उबर ने हाल ही में देश के 17 शहरों कोयंबटूर, लुधियाना, चंडीगढ़, कोच्चि, लखनऊ, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, भवनेश्वर, गुवाहाटी, कानपुर और भोपाल में शुरु किया है.