1 अप्रैल 2022 – करेंट अफेयर्स हिंदी में

1 April 2022 Current Affairs – Hindi GK of 1st April 2022

Hindi gk of 1 April 2022 – भारत और विदेश (India and World) से सम्बंधित 1 अप्रैल 2022 Hindi Current Affairs के सबाल और जबाब (Questions and Answers) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी.

Top Hindi General Knowledge Questions of 1st April 2022 in Hindi

Current gk of 1 April 2022 in Hindi on National and International with explanation, here is covered 1st April 2022 all important current affairs for competitive exams.

केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के “महंगाई भत्ता” में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है?

  • 2 प्रतिशत
  • 3 प्रतिशत
  • 4 प्रतिशत
  • 5 प्रतिशत

उत्तर: 3 प्रतिशत

राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से हाल ही में किसने एक कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया है?

  • निति आयोग
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • गुजरात सरकार
  • दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण

उत्तर: दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण

निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में “कैच द रेन कैंपेन- 2022” लांच किया है?

  • केरल
  • राजस्थान
  • गुजरात
  • मणिपुर

उत्तर: मणिपुर

निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान के अगले निदेशक के रूप में डॉ रेणु सिंह को नियुक्त किया गया है?

  • महिला बाल विकास मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

उत्तर: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में किसके साथ मिलकर “फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव” नई पहल का अनावरण किया है?

  • भारत पेट्रोलियम
  • हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
  • गेल
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 20 November 2022 Questions and Answers

उत्तर: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

निम्न में से किस फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने हाल ही में एक्टिंग करियर से सन्यास की घोषणा की है?

  • बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री
  • हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री
  • टौलीवुड फिल्म इंडस्ट्री
  • वार्नर ब्रोस फिल्म इंडस्ट्री

उत्तर: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री

SAFF U-18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के कौन से संस्करण का विजेता हाल ही में भारत को घोषित किया गया है?

  • दुसरे संस्करण
  • तीसरे संस्करण
  • चौथे संस्करण
  • पांचवे संस्करण

उत्तर: तीसरे संस्करण

डफ एंड फेल्प्स के द्वारा जारी “डिजिटल एक्सेलेरेशन 2.0” के मुताबिक, किसे 2021 में 5वी बार सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी चुना गया है?

  • अमिताभ बच्चन
  • अक्षय कुमार
  • विराट कोहली
  • सलमान खान

उत्तर: विराट कोहली

निम्न में से किस देश के फुटबॉलर मिगुएल वैन डेम का हाल ही में 28 वर्ष की आयु में ल्यूकेमिया की वजह से निधन हो गया है?

  • अर्जेंटीना
  • बेल्जियम
  • चेक
  • साउथ अफ्रीका

उत्तर: बेल्जियम

1 April 2022 – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटना व्याख्या

Current Affairs highlights of today’s 1st April 2022 general knowledge in Hindi, explore all latest current gk of 1 April 2022.

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के “महंगाई भत्ता” में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की

केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के “महंगाई भत्ता” में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिस बढ़ोतरी का लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. ये अब बढ़कर 34 प्रतिशत हो गई है. यह नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.

राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने एक कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया

दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने हाल ही में महिलाओं द्वारा दर्ज की गई सभी शिकायतों को हल करने के लिए एकल-खिड़की सुविधा के रूप में कार्य करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से एक कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया है. यह क्लिनिक नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय से संचालित होगा.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 25 January 2021 Questions and Answers

एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में “कैच द रेन कैंपेन- 2022” लांच किया

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में जल शक्ति अभियान: कैच द रेन कैंपेन- 2022 लांच किया है. जिसका उद्देश्य मणिपुर के सभी चिन्हित जल-तनावग्रस्त जिलों और ब्लॉकों में जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को तेज करना है. यह अभियान का नोडल विभाग राज्य जल संसाधन विभाग है.

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा डॉ रेणु सिंह को देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान का अगले निदेशक नियुक्त किया गया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा हाल ही में डॉ रेणु सिंह को हाल ही में देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वे संस्थान की दूसरी महिला निदेशक होंगी. जबकि एएस रावत ने अपना एफआरआई निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सिंह को सौंप दिया है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारतीय वायु सेना ने “फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव” नई पहल का अनावरण किया

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर भारतीय वायु सेना ने हाल ही में “फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव” नई पहल का अनावरण किया है. जिसके तहत भारतीय वायु सेना के काफिले को राज्य द्वारा संचालित ऊर्जा प्रमुख के ईंधन स्टेशनों पर ईंधन दिया जाएगा. वर्तमान में भारतीय वायु सेना विभिन्न एजेंसियों से ईंधन खरीदती है.

हॉलीवुड के एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने हाल ही में एक्टिंग करियर से सन्यास की घोषणा की

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने हाल ही में बीमारी से पीड़ित होने की वजह से एक्टिंग करियर से सन्यास की घोषणा की है. हाल ही में उनके अफेजिया से पीड़ित होने की जानकारी मिली है जो की बोलने, लिखने एवं भाषा को समझने की क्षमता को प्रभावित करती है.

Read Also...  7 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

SAFF U-18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण का विजेता हाल ही में भारत रहा

भारतीय महिला टीम द्वारा हाल ही में SAFF अंडर-18 महिला चैम्पियनशिप खिताब 2022 जीता गया है जिसके बाद भारत को इस चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण का विजेता घोषित किया गया है. झारखंड में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मूल्यवान खिलाड़ी और उच्चतम गोल स्कोरर लिंडा कॉम रही है.

डिजिटल एक्सेलेरेशन 2.0 के मुताबिक, 2021 में 5वी बार विराट कोहली को सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी चुना गया

डफ एंड फेल्प्स के द्वारा जारी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 (7वें संस्करण) शीर्षक “डिजिटल एक्सेलेरेशन 2.0” के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को वर्ष 2021 में लगातार 5वीं बार सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी चुना गया है. जबकि आलिया भट्ट 68.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान रही है.

बेल्जियम के फुटबॉलर मिगुएल वैन डेम का निधन हो गया

बेल्जियम के फुटबॉलर मिगुएल वैन डेम का हाल ही में 28 वर्ष की आयु में ल्यूकेमिया से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 2016 में ल्यूकेमिया का पता चला था और उनका पांच साल से अधिक समय से कैंसर का इलाज चल रहा था.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *