Current Affairs in Hindi – 16 April 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’16 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 16th April 2020 In Hindi (16 अप्रैल 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. हाल ही में खगोलविदों ने सूर्य के द्रव्यमान के कितने गुना बड़े अभी तक के सबसे चमकदार सुपरनोवा की खोज की है?
क. 2 गुना
ख. 3 गुना
ग. 4 गुना
घ. 5 गुना

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 5 गुना - हाल ही में खगोलविदों ने सूर्य के द्रव्यमान के 5 गुना बड़े और अभी तक के सबसे चमकदार सुपरनोवा की खोज की है. सुपरनोवा मरते हुए तारे में होने वाले चमकदार विस्फोट को कहा जाता है. ये काफी दुर्लभ हैं.

प्रश्न 2. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस संगठन की फंडिंग पर रोक लगा दी है?
क. यूनेस्को
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. डब्लूएचओ
घ. फोर्ब्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. डब्लूएचओ - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की फंडिंग पर रोक लगा दी है. ट्रम्प ने कहा कि डब्लूएचओ ने चीन में फैले कोविड-19 (कोरोनावायरस) की गंभीरता को छिपाया है.

प्रश्न 3. हाल ही में किसने निजी प्रयोगशालाओं में केवल आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मुफ्त कोविड -19 परीक्षण की छूट देने की घोषणा की है?
क. केंद्र सरकार
ख. दिल्ली हाईकोर्ट
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सुप्रीमकोर्ट - सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में निजी प्रयोगशालाओं में केवल आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मुफ्त कोविड -19 परीक्षण की छूट देने की घोषणा की है. क्योंकि ये निजी प्रयोगशालायें प्रति परीक्षण 4500 रुपये चार्ज कर रही थीं जबकि सरकारी प्रयोगशालाएं मुफ्त में यह परीक्षण कर रही थीं.

प्रश्न 4. 16 अप्रैल को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. भारतीय रेल परिवहन दिवस
ख. भारतीय जल परिवहन दिवस
ग. भारतीय वायु परिवहन दिवस
घ. भारतीय परिवहन दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. भारतीय रेल परिवहन दिवस - 16 अप्रैल को पूरे भारत में "भारतीय रेल परिवहन दिवस" (Indian Railway Transport Day) मनाया जाता है. क्योंकि आज ही के दिन 1853 को भारत में पैसेंजर ट्रेन महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से थाणे के बीच लगभग 34 किलोमीटर तक चलाई गई थी.

प्रश्न 5. 29 मार्च 2020 से होने वाले किस क्रिकेट टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है?
क. एशिया कप
ख. इंडिया-वेस्टइंडीज सीरिज
ग. टी-20 वर्ल्ड कप
घ. आईपीएल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. आईपीएल - 29 मार्च 2020 से होने वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस टूर्नामेंट को पहले 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

प्रश्न 6. पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 47 वर्ष
ख. 50 वर्ष
ग. 62 वर्ष
घ. 78 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 50 वर्ष - पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का हाल ही में कोरोनावायरस के कारण 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनसे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का इंग्लैंड में निधन हुआ था.

प्रश्न 7. पूर्व केंद्रीय मंत्री और किस पार्टी के वरिष्ठ नेता एमवी राजशेखरन का हाल ही में निधन हो गया है?
क. कांग्रेस
ख. भाजपा
ग. समाजवादी पार्टी
घ. जन-समाजवादी पार्टी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. कांग्रेस - पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एमवी राजशेखरन का हाल ही में निधन हो गया है. वे 91 वर्ष के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका जन्म रामनगर जिले के मारलावाड़ी में 12 सितंबर 1928 को हुआ था.

प्रश्न 8. हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किस देश ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है?
क. अमेरिका
ख. फ्रांस
ग. इटली
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. फ्रांस - फ्रांस ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए 17 मार्च तक लगे लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है. साथ ही फ्रांस में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम मध्य जुलाई के पहले नहीं होगा.

प्रश्न 9. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी है?
क. जापान
ख. उत्तर कोरिया
ग. रूस
घ. भारत

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारत - अमेरिका ने हाल ही में भारत को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी है. हार्पून मिसाइलों की लागत 92 मिलियन डॉलर है और टॉरपीडो की कीमत 63 मिलियन डॉलर है.

प्रश्न 10. तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक और किस देश के तेल उत्पादक सहयोगियों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है?
क. चीन
ख. जापान
ग. रूस
घ. सऊदी अरब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रूस - तेल उत्पादक देशों के संगठन 'ओपेक और रूस के तेल उत्पादक सहयोगियों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की मांगों में आई कमी के कारण क़ीमत को स्थिर रखने के लिए उत्पादन में 10 प्रतिशत की कटौती होगी.
Read Also...  करंट अफेयर्स 29 नवम्बर 2023: प्रश्न उत्तर एवं वर्तमान घटनाक्रम
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *