Current Affairs in Hindi – 28 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 28th April 2021 in Hindi (28 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 28th April 2021 in Hindi (28 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस राज्य में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु
  • केरल
सही उत्तर
उत्तर: तमिलनाडु - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने वेदांता से कहा है की वे प्लांट खोलने के ऑर्डर की आड़ में वो कॉपर प्रोडक्शन का काम नहीं कर सकती है.

हाल ही में किसने किसी भी प्रकार के गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है?

  • निति आयोग
  • केंद्र सरकार
  • योजना आयोग
  • केरल सरकार
सही उत्तर
उत्तर: केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में किसी भी प्रकार के गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है. साथ ही सरकार ने ऑक्सीजन की तीव्र कमी के बीच, निर्माण इकाइयों को अपने उत्पादन को अधिकतम करने और चिकित्सा उपयोग के लिए सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

हाल ही में किसने बैंक के MDs, CEOs के कार्यकाल के बारे में दिशानिर्देश जारी किये है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य आर्थिक अधिकारी (CEO) MD या पूर्ण कालिक निदेशक के कार्यकाल के बारे में दिशानिर्देश जारी किये है जिसके मुताबिक, एक ही व्यक्ति द्वारा 15 वर्षों से अधिक समय तक पद नहीं निभा सकता है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोंसले का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 57 वर्ष
  • 67 वर्ष
  • 77 वर्ष
  • 87 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 87 वर्ष - राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोंसले का हाल ही में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 230 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्हें वर्ष 1978 में बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

अंतरिक्ष मिशन से प्राप्त होने वाले आंकड़ों को सुलभ बनाने के लिए हाल ही में भारत के कौन से कम्युनिटी सर्विस सेंटर की स्थापना की गयी है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
सही उत्तर
उत्तर: पहले - अंतरिक्ष मिशन से प्राप्त होने वाले आंकड़ों को सुलभ बनाने के लिए हाल ही में भारत के पहले कम्युनिटी सर्विस सेंटर की स्थापना की गयी है. जिसके द्वारा उपयोगकर्ता इन आंकड़ों को तत्काल देख सकें और वैज्ञानिक आयाम से उसका विश्लेषण कर सकें.

न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है?

  • दिल्ली उच्च न्यायालय
  • मुंबई उच्च न्यायालय
  • कोलकाता उच्च न्यायालय
  • चेन्नई उच्च न्यायालय
सही उत्तर
उत्तर: कोलकाता उच्च न्यायालय - भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने हाल ही में कोलकाता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है. वे न्यायमूर्ति श्री थोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन की जगह स्थान लेंगे.

हाल ही में जारी अकैडमी अवार्ड्स में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है?

  • आइसलैंड
  • लेलैंड
  • नोमैडलैंड
  • नोमिलेंड
सही उत्तर
उत्तर: नोमैडलैंड - हाल ही में जारी अकैडमी अवार्ड्स में नोमैडलैंड फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है. इस अकैडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड क्लो झाओ को "नोमैडलैंड" के लिए मिला है.

निम्न में से किस देश के महान तैराक महान जॉन कॉनराड्स का हाल ही में निधन हो गया है?

  • जापान
  • कनाडा
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया के महान तैराक महान जॉन कॉनराड्स का हाल ही में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे वर्ष 1950 और 1960 के दशक के ऑस्ट्रेलियाई फ्रीस्टाइल तैराक थे उन्होंने रोम में 1960 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल जीता था.

Current Affairs in Hindi – 27 April 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *