Current Affairs in Hindi – 10 August 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’10 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 10th August 2020 in Hindi (10 अगस्त 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. रक्षा मंत्रालय ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत कितने रक्षा उपकरण की सूची तैयार की है जिन पर रोक लगायी जाएगी?
- 50 रक्षा उपकरण
- 101 रक्षा उपकरण
- 210 रक्षा उपकरण
- 351 रक्षा उपकरण
प्रश्न 2. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक, फीचर फोन के मार्केट शेयर में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है?
- विवो
- सैमसंग
- पेनासोनिक
- ग्लोसरी
प्रश्न 3. पीएम नरेंद्र मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खातों में किस योजना के तहत 2 हजार रुपए की छठी किस्त जारी की है?
- प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रश्न 4. भारत के किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में शीर्ष वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन करने की घोषणा की है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुंबई
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी मद्रास
प्रश्न 5. कोलम्बो के ऐतिहासिक राजामहा विचार्या बौद्ध मंदिर में महिंदा राजपक्षे को कौन सी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने की शपथ दिलाई गयी है?
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
- पांचवी बार
प्रश्न 6. 10 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व जैव ईंधन दिवस
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व उर्जा दिवस
- विश्व पृथ्वी दिवस
प्रश्न 7. भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए किस देश की सेना को 10 ICU वेंटिलेटर गिफ्ट दिए है?
- अमेरिकी सेना
- जापानी सेना
- नेपाली सेना
- अफगानिस्तानी सेना
प्रश्न 8. बीसीसीआई ने किस क्रिकेट टीम का भारत दौरा वर्ष 2021 तक की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया है?
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम
- अफ्रीका क्रिकेट टीम
प्रश्न 9. निम्न में से की देश के तट पर फंसे जापान के जहाज से कई टन ईंधन के रिसाव शुरू होने पर हाल ही में “पर्यावरणीय आपातकाल की स्थिति” घोषित कर दी गयी है?
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- मॉरीशस
- औसतन
प्रश्न 10. सऊदी अरब ने हाल ही में किस देश को उधार में तेल देने पर रोक लगा दी है?
- मालदीव
- ऑस्ट्रेलिया
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान