Current Affairs – 17 August 2018 – Questions and Answers in Hindi

17th August 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi wist Complete Information

17 August 2018 Current Affairs | 17th अगस्त 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 17th अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 17th अगस्त 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.

प्रश्‍न 1. रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए कितने रेलवे स्टेशनों में डिजिटल स्क्रीन लांच की है?
क. 25 स्टेशनों
ख. 40 स्टेशनों
ग. 50 स्टेशनों
घ. 22 स्टेशनों

Show Answer
उत्तर: घ. 22 स्टेशनों - भारतीय रेल की बारे में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए रेल मंत्रालय ने हाल ही में देश के 22 रेलवे स्टेशनों में डिजिटल स्क्रीन लांच की है. डिजिटल स्क्रीन का उद्देश्य लोगों को 1 से 2 मिनट में छोटी-छोटी फिल्मों के जरिए भारतीय रेल की समृद्ध विरासत की जानकारी देना है. फिलहाल अभी तो डिजिटल स्क्रीन हज़रत निजामुद्दीन, हावड़ा, नई दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, आगरा छावनी, सियाल्दाह, कोयंबत्तूर, वाराणसी और अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगायी गयी हैं.

प्रश्‍न 2. भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए कौन सा उपग्रह लांच किया है?
क. माइक्रोसैट
ख. पृथिवी-1
ग. एस्ट्रोसैट
घ. आदित्यक-एल 1

Show Answer
उत्तर: घ. आदित्यक-एल 1 - सूर्य का अध्ययन करने के लिए अमेरिका द्वारा लांच किये गए "पारकर सोलर प्रोब" मिशन के एक हफ्ते बाद भारत ने भी प्रथम भारतीय मिशन आदित्यक - एल 1 को सूर्य के अध्ययन के लिए लांच किया है. आदित्‍य-1 मिशन की संकल्‍पना 400 कि.ग्रा. श्रेणी उपग्रह के रूप में वी.ई.एल.सी. नामक नीतभार को ले जाने के लिए के गयी थी और उसे 800 कि.मी. भू-कक्षा में प्रमोचित करने की योजना थी.

प्रश्‍न 3. आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में किस राज्य की अतिरिक्त राज्यपाल का पदभार संभाला है?
क. दिल्ली
ख. केरल
ग. छत्तीसगढ़
घ. गुजरात

Show Answer
उत्तर: ग. छत्तीसगढ़ - छत्तीतसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन होने के बाद मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त राज्यपाल का पदभार संभाला है. आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की स्थायी नियुक्ति तक राज्यपाल के पद पर कार्यरत किया गया है.

प्रश्‍न 4. वन्यजीव संरक्षण के लिए किस शहर में भारत के पहले आनुवंशिक बैंक का उद्घाटन किया गया है?
क. दिल्ली
ख. पुणे
ग. हैदराबाद
घ. गोवा

Show Answer
उत्तर: ग. हैदराबाद - तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में वन्यजीव संरक्षण के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय वन्यजीव आनुवंशिक संसाधन बैंक का उद्घाटन किया गया है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने इस बैंक का उद्घाटन किया गया है. इस अनुवांशिक संसाधन बैंक का उद्देश्य लुप्तप्राय और संरक्षित जानवरों के संरक्षण के लिए आनुवंशिक सामग्री को जन्म के लिए संग्रहीत करना है.

प्रश्‍न 5. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर किसने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. लोकसभा
घ. केंद्र सरकार

Show Answer
उत्तर: घ. केंद्र सरकार - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. केंद्र सरकार ने कहा है की इस दौरान राष्‍ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. साथ ही उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍यप्रदेश, झारखंड और बिहार ने भी सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

प्रश्‍न 6. आरबीआई ने किस बैंक में प्रोमोटर हिस्सा घटाने का प्लान खारिज कर दिया है?
क. केनरा बैंक
ख. बैंक ऑफ़ बडोदा
ग. यस बैंक
घ. कोटक महिंद्रा बैंक

Show Answer
उत्तर: घ. कोटक महिंद्रा बैंक - भारतीय स्टेट बैंक(आरबीआई) ने हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में प्रोमोटर हिस्सा घटाने का प्लान खारिज कर दिया है.

प्रश्‍न 7. भारत के किस शहर के चिड़ियाघर में पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ है?
क. दिल्ली
ख. पुणे
ग. मुंबई
घ. केरल

Show Answer
उत्तर: ग. मुंबई - भारत के मुंबई शहर के भायखला चिड़ियाघर ने हाल ही में वन्यजीव विशेषज्ञों की देखरेख में पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ है. वर्ष 2017 में आठ हम्बोल्ट पेंगुइन को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में लाया गया था. 5 जुलाई को साढ़े चार साल की मादा हम्बोल्ट पेंगुइन फ्लीपर ने मोल्ट के साथ मिलकर एक अंडा दिया था जिससे इस पेंगुइन का जन्म हुआ है.

प्रश्‍न 8. इनमे से किसने पहली बार कम्युनिटी आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स और रिसर्च एंड आर्ट्स डेवलपमेंट में स्कॉलरशिप देने के घोषणा की है?
क. केंद्र सरकार
ख. राज्यसभा
ग. दिल्ली साहित्य परिषद
घ. नीति आयोग

Show Answer
उत्तर: ग. दिल्ली साहित्य परिषद - हाल ही में दिल्ली साहित्य परिषद ने म्यूजिक, डांस, थियेटर के अलावा पहली बार कम्युनिटी आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स और रिसर्च एंड आर्ट्स डेवलपमेंट में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इसकी घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है और कहा है की दिल्ली सरकार देश की पहली राज्य सरकार है जो आर्ट्स में स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है. साथ ही स्कॉलरशिप के लिए बजट में भी बढ़ोतरी की गयी है.

प्रश्‍न 9. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
क. रमेश पोवार
ख. तुषार अरोठे
ग. जोंती रोड्स
घ. ग्रेग चेपल

Show Answer
उत्तर: क. रमेश पोवार - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के इस्तीफे के बाद अब पोवार को पूर्ण रूप से टीम की जिम्मेदारी दी गई है. पोवार 30 नवंबर 2018 तक टीम के कोच पद पर रहेंगे.

प्रश्‍न 10. भारत के किस टेनिस खिलाडी ने एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है?
क. महेश भूपति
ख. लीएंडर पेस
ग. सानिया मिर्ज़ा
घ. श्रीकांत किन्दम्बी

Show Answer
उत्तर: ख. लीएंडर पेस - भारत के स्टार टेनिस खिलाडी लीएंडर पेस ने आगामी एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि उन्हें एशियंस गेम्स में पुरुष डबल्स के लिए चुना गया है. अभी यह पता नहीं है की लीएंडर पेस किस खिलाड़ी के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे.

प्रश्‍न 11. हाल ही में जारी की गयी फीफा रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
क. 96वा
ख. 98वा
ग. 105वा
घ. 112वा

Show Answer
उत्तर: क. 96वा - हाल ही में जारी की गयी फीफा रैंकिंग में भारत एक स्थान ऊपर बढकर 96वें पर पहुच गया है. इसे पहले भारत 97वें नंबर पर था. इस फीफा रैंकिंग में फीफा वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली फ्रांस 7वें से पहले स्थान पर पहुच गयी है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया को सबसे अधिक 16 अंकों का फायदा हुआ है.

प्रश्‍न 12. नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए किस देश ने 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है?
क. अमेरिका
ख. जापान
ग. चीन
घ. भारत

Show Answer
उत्तर: घ. भारत - नेपाल में भारत सरकार ने तराई क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने नेपाल के परिवहन मंत्रालय को नेपाल के काठमांडू में 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि का चेक दिया है. नेपाल में बन रही सड़क को पोस्टल राजमार्ग एवं हुलाकी राजमार्ग भी कहा जाता है.

प्रश्‍न 13. किस देश की सरकार ने काबुल नदी के बेसिन पर डैम बनाने में अफगानिस्तान सरकार की मदद करने का फैसला किया है?
क. भारत सरकार
ख. जापान सरकार
ग. अमेरिकी सरकार
घ. पाकिस्तान सरकार

Show Answer
उत्तर: क. भारत सरकार - भारत सरकार ने अफगानिस्तान की सरकार की काबुल नदी के बेसिन पर डैम बनाने में मदद करने का फैसला किया है. लेकिन इस फैसले पर पाकिस्तान सरकार ने कहा है की काबुल के पास डैम बनेगा तो इससे नदियों के जल प्रवाह में कमी आएगी.

प्रश्‍न 14. किस देश के सरकार ने विदेशियों के घर खरीदने पर बैन लगा दिया है?
क. अमेरिका
ख. जापान
ग. चीन
घ. न्यूजीलैंड

Show Answer
उत्तर: घ. न्यूजीलैंड - न्यूजीलैंड देश के सरकार ने देश में विदेशियों के घर खरीदने पर बैन लगा दिया है. सरकार ने यह फैसला दूसरे देशों के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए लिया है. विदेशी खरीदारों की सीमा तय करने वाले ओवरसीज इनवेस्टमेंट संशोधन बिल को न्यूजीलैंड की संसद ने पास कर दिया है.

प्रश्‍न 15. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने किस गवर्नमेंट एजेंसी के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है?
क. सीआईए
ख. सीबीओ
ग. जीऐओ
घ. यूएससीपी

Show Answer
उत्तर: क. सीआईए - खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन की सुरक्षा मंजूरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द कर दी है. ट्रम्प ने कहा कि पूर्व सरकारी अधिकारी ब्रेनन ने सरकार को आरोपित करने के लिए अपने पद का राजनीतिकरण कर गलत इस्तेमाल किया है.
Read Also...  24 April 2022 - Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *