Current Affairs in Hindi – 18 August 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “18 अगस्त 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘18 August 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


18 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए है जहां उन्होंने कई समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
क. जापान
ख. चीन
ग. नेपाल
घ. भूटान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भूटान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर गए है. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोते शेरिंग से मुलाक़ात की और दोनों देशो के बीच मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल, स्पेस सैटेलाइट, हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, रूपे कार्ड के इस्तेमाल और 9 समझौते पर हस्ताक्षर हुए है.

प्रश्‍न 2. भारत सरकार और ट्राइफेड के द्वारा _____ के पोलो ग्राउंड में 9 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है?
क. मुंबई
ख. लेह-लद्दाख
ग. चेरापूँजी
घ. जयपुर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लेह-लद्दाख - भारत सरकार और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) के द्वारा लेह-लद्दाख के पोलो ग्राउंड में 9 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह आदि महोत्सव 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा और केन्द्र सरकार इस महोत्सव के द्वारा लद्दाख के हैंडीक्रॉफ्ट और अन्य स्थानीय उत्पादों को व्यापारिक प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराएगी.

प्रश्‍न 3. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस वर्ष से देशभक्ति’ का नया पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?
क. 2019
ख. 2020
ग. 2021
घ. 2024

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 2020 - दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020 से देशभक्ति’ का नया पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में देश प्रेम पैदा है. साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में अभियान चलाने की घोषणा की है जिसमे छठी से लेकर नौवीं कक्षा और 11 वीं कक्षा के छात्र-छात्रा हिस्सा लेंगे.

प्रश्‍न 4. हाल ही में किसने लोगो को समर्थ बनाने के लिए 16 राज्यों के साथ एक एमओयू साइन करके “समर्थ योजना” की शुरुआत की है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. दिल्ली हाईकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. केंद्र सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में लोगो को समर्थ बनाने के लिए 16 राज्यों के साथ एक एमओयू साइन करके समर्थ योजना की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से देश के 18 राज्यों के करीब 4 लाख लोगों को वस्त उद्योग से जुड़े काम सिखाए जाएंगे और उन्हें इस कार्य में कुशल बनाया जाएगा.

प्रश्‍न 5. इनमे से कौन सा एनीमेशन स्टूडियो एक वर्ष में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई वाली 5 फिल्में रिलीज करने वाला दुनिया का पहला स्टूडियो बन गया है?
क. ड्रीमवर्क
ख. पिक्सर
ग. डिज्नी
घ. फ्रेमस्टोर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. डिज्नी - वाल्ट डिज्नी का डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो एक वर्ष में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई वाली 5 फिल्में रिलीज करने वाला दुनिया का पहला स्टूडियो बन गया है, हाल ही में रिलीज डिज्नी की टॉय स्टोर-4 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है और डिज्नी की टॉय स्टोर-4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्मों की सूची में 8वें स्थान पर पहुंच गई है.

प्रश्‍न 6. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रसेल डोमिंगो को 2 वर्ष के लिए किस क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है?
क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग. भारतीय क्रिकेट टीम
घ. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. बांग्लादेश क्रिकेट टीम - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रसेल डोमिंगो को 2 वर्ष के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. वे अब बांग्लादेश का कोच स्वीड रोड्स की जगह स्थान लेंगे.

प्रश्‍न 7. अवॉर्ड स‌मिति ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक को किस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. खेल रत्न
ख. द्रोणाचार्य अवॉर्ड
ग. अर्जुन अवॉर्ड
घ. पदम्श्री

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. खेल रत्न - अवॉर्ड स‌मिति ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक को खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2016 में रियो में हुए पैरालिंपिक में शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था. और पिछले वर्ष एशियन पैरा गेम्स ब्रोंज मेडल जीता था. उनके साथ बजरंग पूनिया को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

प्रश्‍न 8. अवॉर्ड स‌मिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑलराउंडर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. हार्दिक पंड्या
ख. सुरेश रैना
ग. रविन्द जडेजा
घ. विराट कोहली

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रविन्द जडेजा - अवॉर्ड स‌मिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है और बैडमिंटन कोच विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है.

प्रश्‍न 9. भारत की महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में कितने मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
क. 100 मीटर
ख. 200 मीटर
ग. 300 मीटर
घ. 400 मीटर

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 100 मीटर - भारत की महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने हाल ही में पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में 100 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. इसी इवेंट में तमिलनाडु की अर्चना सुसीनतरन ने सिल्वर मेडल और पंजाब की मानवीर कौर ने 12.28 सेकेंड के समय साथ ब्रोंज मेडल जीता है.

प्रश्‍न 10. जर्मनी में हुई जूनियर ट्रैक साइक्लिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - जर्मनी में हुई जूनियर ट्रैक साइक्लिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसो एलबेन, रोनाल्डो सिंह और रोजीत सिंह की भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता है. विश्वस्तर पर साइक्लिंग में भारत का यह पहला मेडल है. इस समय भारतीय जूनियर टीम विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 10 March 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *