22 अगस्त 2018 सामयिकी सवाल और जवाब – 22 August 2018 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Here you will find 22 August 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 22 अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 22 August 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे. Visit Also: Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams


22 अगस्त 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. नीट परीक्षा का आयोजन किसने वर्ष में दो बार की जगह एक बार करने का फैसला किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. लोकसभा

Show Answer
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने मेडिकल नीट परीक्षा के आयोजन के फैसले को बदले हुए अब नीट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार की जगह एक बार करने का फैसला किया है. और जेईई परीक्षा का आयोजन नए पैटर्न के आधार पर होगा, जिसमें परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होगा.

प्रश्‍न 2. चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा भारत की किस रिटेल कंपनी में करीब 5 अरब डॉलर निवेश कर सकती है?
क. टाटा
ख. रिलायंस
ग. क्रोमा
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ख. रिलायंस - चीन की रिटेल कंपनी अलीबाबा भारत की मुकेश अम्बानी की रिलायंस रिटेल कंपनी में करीब 5 अरब डॉलर निवेश कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस रिटेल को भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों से निपटने में मदद मिलेगी.

प्रश्‍न 3. 22 अगस्त 2018 को किसने 7 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. अरुण जेटली
ग. रामनाथ कोविंद
घ. स्मृति ईरानी

Show Answer
उत्तर: ग. रामनाथ कोविंद - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 7 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति ने बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू एवं कश्मीर, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा में राज्यपालों की नियुक्ति की है. सत्यपाल मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को बिहार का गवर्नर नियुक्त किया है.

प्रश्‍न 4. चेंज द वर्ल्ड की सूची में किस कंपनी ने टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पहला स्थान दिया है?
क. यूनेस्को
ख. मुडिज़
ग. फोर्ब्स
घ. फॉर्च्यून

Show Answer
उत्तर: घ. फॉर्च्यून - चेंज द वर्ल्ड की सूची में मैगज़ीन कंपनी फॉर्च्यून ने मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो को पहला स्थान दिया है. फॉर्च्यून की इस सूची रिलायंस जियो को फार्मा क्षेत्र की दिग्गज मर्क तथा बैंक आफ अमेरिका से आगे रखा गया है और चीन की अलीबाबा कंपनी को इस सूची में 5वा स्थान मिला है.

प्रश्‍न 5. जून 2018 में 9.71 मिलियन (करीब 97 लाख) ग्राहकों को जोड़कर किस टेलिकॉम इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड बनाया है?
क. एयरटेल
ख. वोडाफोन
ग. रिलायंस जियो
घ. ऐरसल

Show Answer
उत्तर: ग. रिलायंस जियो - एक बार फिर मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने ग्राहकों को सस्ते और किफायती ऑफर देकर जून 2018 में 9.71 मिलियन (करीब 97 लाख) ग्राहकों को जोड़कर एक रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही देशभर में जियो के यूजर्स की संख्या 21.5 करोड़ हो गई है. भारती एयरटेल ने जून 2018 में 10,689 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है.

Read Also: 15 Gk Questions And Answers On India Geography
Read Also: Agriculture Gk Questions In Hindi
Read Also: SSC Cgl 2020 Gk Questions Tier 1 Exam

प्रश्‍न 6. किस कंपनी के एमडी के इस्तीफा देने के बाद कंपनी की मार्केट कैप 10,080 करोड़ रुपये तक घटी है?
क. विप्रो
ख. टीसीएस
ग. इनफ़ोसिस
घ. एयरटेल

Show Answer
उत्तर: ग. इनफ़ोसिस - इनफ़ोसिस कंपनी के एमडी रंगनाथ ने इस्तीफा देने के बाद इनफ़ोसिस कंपनी की मार्केट कैप में 10,079.73 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई है.

प्रश्‍न 7. जेईई में सुधार के लिए किसने पांच सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है?
क. राज्यसभा
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
घ. नीति आयोग

Show Answer
उत्तर: ग. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय - जेईई में सुधार के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पांच सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. जिसका समिति का नेतृत्व भास्कर राममूर्ती द्वारा किया जायेगा.

प्रश्‍न 8. किस राज्य की कैबिनेट ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सजा को मंजूरी दी है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. दिल्ली

Show Answer
उत्तर: ख. पंजाब - पंजाब की कैबिनेट ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद को मंजूरी दी है. पंजाब की कैबिनेट ने एक संशोधन को मंजूरी दी है जिसका उद्देश्य धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा देना है.

प्रश्‍न 9. अमेरिका का ‘लीजन ऑफ मेरिट’ का सम्मान किस पूर्व सेना के प्रमुख जनरल को दिया गया है?
क. विक्रम सिंह
ख. दलबीर सिंह सुहाग
ग. विजेंदर सिंह
घ. सुदीप शर्मा

Show Answer
उत्तर: ख. दलबीर सिंह सुहाग - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को हाल ही में अमेरिका का 'लीजन ऑफ मेरिट' के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

प्रश्‍न 10. राही सरनोबत एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनी है उन्होंने कितने मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 25 मीटर
घ. 50 मीटर

Show Answer
उत्तर: ग. 25 मीटर - 22 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में राही सरनोबत गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनी है उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में थाइलैंड की यांगपाइबून नफसवण को हराकर गोल्ड मैडल जीता है.

प्रश्‍न 11. एशियन गेम्स में संजीव राजपूत ने कितने मीटर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 40 मीटर
घ. 50 मीटर

Show Answer
उत्तर: घ. 50 मीटर - भारतीय निशानेबाजों में से एक संजीव राजपूत ने एशियन गेम्स में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. राजपूत का स्कोर 452.7 रहा है. चीन के जिचेंग हुइ ने 453.3 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है.

प्रश्‍न 12. दिव्या काकरान ने 68 किग्रा. फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के लिए कौन सा मैडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज़ मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ब्रोंज़ मेडल - 18वें एशियन गेम्स में भारत की दिव्या काकरान ने 68 किग्रा. फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ताइवान की चेन वेनलिंग को दिव्या ने रेपिचेज राउंड में 10-0 से हराया है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *