Current Affairs in Hindi – 23 August 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “23 अगस्त 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘23 August 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
23 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अमेरिका के बाद भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बाद ऑफिस खोला है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. जयपुर
घ. हैदराबाद
प्रश्न 2. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में किस एकमात्र भारतीय एक्टर को स्थान मिला है?
क. सलमान खान
ख. आमिर खान
ग. अक्षय कुमार
घ. रनवीर कपूर
प्रश्न 3. सुप्रीम कोर्ट ने किसे डॉक्टरों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की अनिवार्य शर्तों को लेकर एक समान नीति बनाए का निर्देश दिया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. निति आयोग
ग. केंद्र सरकार
घ. रेल मंत्रालय
प्रश्न 4. भारत में होने वाले इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का किसे लगातार दूसरी बार टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है?
क. हॉटस्टार
ख. विवो
ग. ओप्पो
घ. पेटीएम
प्रश्न 5. निम्न में से किसने इनसाइडर ट्रेडिंग का खुलासा करने वालों को 1 करोड़ रुपए तक का इनाम देने का ऐलान किया है?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. सेबी
घ. निति आयोग
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की पहली हाईपरलूप सेवा (मुंबई-पुणे हाईपरलूप परियोजना) की आधारशिला इस वर्ष के किस महीने में रखेंगे?
क. सितम्बर
ख. अक्टूबर
ग. नवम्बर
घ. दिसम्बर
प्रश्न 7. निम्न में से किसने संसद भवन परिसर में फिर से काम में नहीं आने वाली प्लास्टिक बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. लोकसभा सचिवालय
घ. राज्यसभा
प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अब सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. मुंबई सरकार
ग. गुजरात सरकार
घ. केरल सरकार
प्रश्न 9. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24-26 अगस्त को होने वाले 45वें जी-7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस के किस शहर की यात्रा पर गए है?
क. संतरे
ख. बियारेट्ज
ग. कोर्सिका
घ. ब्रिटनी
प्रश्न 10. भारत और किस देश के बीच हाल ही में खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है?
क. भूटान
ख. जापान
ग. नेपाल
घ. ऑस्ट्रेलिया