Current Affairs in Hindi – 27 August 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “27 अगस्त 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘27 August 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


27 अगस्त 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. यूरोप और अमेरिकन एयरलाइंस के बाद विदेशी एयरलाइंस की भारत आनेवाली फ्लाइट्स में भी किस कंपनी के कुछ प्रॉडक्टस पर बैन लगा दिया गया है?
क. गूगल
ख. ऐपल
ग. सैमसंग
घ. शोमी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ऐपल - यूरोप और अमेरिकन एयरलाइंस के बाद विदेशी एयरलाइंस की भारत आनेवाली फ्लाइट्स में भी एप्पल के कुछ प्रॉडक्टस (मैकबुक प्रो के कुछ मॉडल्स) को फ्लाइट में लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह बैन यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी और यूएस फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन ने लगाया है.

प्रश्‍न 2. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों में सबसे ज्‍यादा अवॉर्ड पाने वाले _____ भारतीय बन गए है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहले - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में यूएई की यात्रा के दौरान पुरस्कार ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया साथ ही वे दूसरे देशों में सबसे ज्‍यादा अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय बन गए है. मोदी जी को अब तक छह पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है जिसमे से चार पुरस्कार मुस्लिम देशों से आए हैं.

प्रश्‍न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन की यात्रा के दौरान बहरीन की सरकार ने भारत के कितने कैदियों की सजा माफ कर दी है?
क. 150 कैदियों
ख. 200 कैदियों
ग. 250 कैदियों
घ. 300 कैदियों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 250 कैदियों - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन की यात्रा के दौरान बहरीन की सरकार ने भारत के 250 कैदियों की सजा माफ कर दी है. एक रिपोर्ट के मुतबिक विदेशो में लगभग 8 हजार 189 भारतीय कैदी सजा काट रहे हैं, जिसमे से 1 हजार 811 कैदी संयुक्त साउदी अरब में सजा काट रहे हैं.

प्रश्‍न 4. टेनिस के चौथे और 139 वर्ष पुराने टूर्नामेंट यूएस ओपन की शुरुआत हाल ही में किस शहर में हुई है?
क. न्यूयॉर्क
ख. केलिफोर्निया
ग. दिल्ली
घ. ढाका

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. न्यूयॉर्क - टेनिस के चौथे और 139 वर्ष पुराने टूर्नामेंट यूएस ओपन की शुरुआत हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई है. यह टूर्नामेंट सबसे पहले 1881 में खेला गया था और वर्ष 1887 में पहली बार महिला सिंगल्स और 1889 डबल्स के मुकाबले शुरू हुए थे. पिछले 139 वर्षो में भारतीय खिलाड़ियों इस टूर्नामेंट में सिर्फ 10 खिताब जीते है.

प्रश्‍न 5. देश में नागरिकों और छात्रों के रोजाना जीवन में शारीरिक गतिविधि/खेल को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब “फिट इंडिया मूवमेंट” की शुरुआत करेंगे?
क. 28 अगस्त
ख. 29 अगस्त
ग. 30 अगस्त
घ. 31 अगस्त

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 29 अगस्त - भारत में नागरिकों और छात्रों के रोजाना जीवन में शारीरिक गतिविधि/खेल को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष 29 अगस्त (विश्व खेल दिवस) को "फिट इंडिया मूवमेंट" की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण कॉलेज, विश्वविद्यालयों में किया जायेगा.

प्रश्‍न 6. भारत के किस राज्य के तिरूर पान के पत्ते को जीआई टैग का दर्जा दिया गया है?
क. गुजरात
ख. पंजाब
ग. केरल
घ. बिहार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केरल - हाल ही में केरल के तिरूर पान के पत्ते को जीआई टैग का दर्जा दिया गया है. इस पत्ते में क्लोरोफिल और प्रोटीन की उच्च होती है और इस पत्ते में एक प्रमुख तेल होता है जो की इसकी तीक्ष्णता बढ़ने में योगदान देता है.

प्रश्‍न 7. हाल ही में कौन सा गेंदबाज पहला एशियाई गेंदबाज बन गए है जिसने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए है?
क. मोहमद शमी
ख. प्रवीण कुमार
ग. कुलदीप यादव
घ. जसप्रीत बुमराह

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पहले एशियाई गेंदबाज बन गए है जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन देकर 5 विकेट हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की.

प्रश्‍न 8. विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग में भारत की कोमालिका बारी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग में भारत की कोमालिका बारी ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में जापान की उच्च रैंकिंग वाली सोनोदा वाका को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

See Here: Badminton Player PV Sindhu Gk Questions and Answers in Hindi

Read Also...  27 अगस्त 2018 सामयिकी सवाल और जवाब - 27 August 2018 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

प्रश्‍न 9. जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रचते हुए पी.वी. सिन्धु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली ______ भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहली - बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2019 के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर भारत की पी.वी. सिन्धु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेट में 21-7, 21-7 से हरा दिया.

प्रश्‍न 10. सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर कप्तान विराट कोहली कितने टेस्ट मैच जीतकर, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए है?
क. 8 टेस्ट मैच
ख. 10 टेस्ट मैच
ग. 12 टेस्ट मैच
घ. 14 टेस्ट मैच

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 12 टेस्ट मैच - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर कप्तान विराट कोहली 12 टेस्ट मैच जीतकर, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 मैच में 11 मैच जीते और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 30 मैच में से 6 टेस्ट मैच जीते है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *