7 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 7th August 2021 in Hindi (7 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 7 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 7th August 2021 in Hindi (7 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में मालदीव शैली के वाटर विला स्थापित किये जाने के घोषणा की गयी है?

  • दिल्ली
  • जयपुर
  • मुंबई
  • लक्षद्वीप

उत्तर: लक्षद्वीप – भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से जल्द ही मालदीव शैली के वाटर विला स्थापित किये जाने के घोषणा की गयी है. जिसे बनाने में 800 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. ये विला लक्षद्वीप में मिनिकॉय, सुहेली और कदमत द्वीपों में स्थापित किए जाएंगे.


दिल्ली सरकार ने हाल ही में विधायकों के वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • 12 प्रतिशत
  • 35 प्रतिशत
  • 52 प्रतिशत
  • 66 प्रतिशत

उत्तर: 66 प्रतिशत – दिल्ली की कैबिनेट ने हाल ही में विधायकों के वेतन में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी एक दशक के बाद विधायकों के मौजूदा मासिक वेतन और भत्तों को 54,000 रुपये से बढ़ाकर 90,000 रुपये करने के लिए की गयी है.


निम्न में से किस विभाग ने हाल ही में कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया है?

  • शिक्षा विभाग
  • सूचना विभाग
  • निर्वाचन विभाग
  • भारतीय मौसम विभाग

उत्तर: भारतीय मौसम विभाग – भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में किसानों पर विशेष ध्यान देने के लिए कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया है. यह कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशन (Agro-Automatic Weather Stations – AWS) है.


इनमे से किस पोलिटिकल पार्टी के नेता जवाहर सरकार ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है?

  • भारतीय कांग्रेस
  • भाजपा
  • आम आदमी पार्टी
  • टीएमसी

उत्तर: टीएमसी – अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पोलिटिकल पार्टी के नेता जवाहर सरकार ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है. वे प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी है. इस वर्ष की शुरुआत में टीएमसी के पूर्व नेता दिनश त्रिवेदी ने राज्यसभा की सीट खाली कर दी थी उनके जगह जवाहर सरकार को चुना गया है.


लेखिका पद्मा सचदेव का हाल ही में निधन हो गया है वे किस भाषा की प्रसिद्ध लेखिका थी?

  • उर्दू
  • हिंदी
  • अरबी
  • डोगरी

उत्तर: डोगरी – डोगरी भाषा की प्रसिद्ध लेखिका पद्मा सचदेव का हाल ही में निधन हो गया है. वे डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवियत्री थी. उनका निधन 81 वर्ष की उम्र में हुआ है. उनके निधन पर लता मंगेशकर ने ट्विटर पर दुख जाहिर किया है. पद्मा सचदेव को 2001 में पद्मश्री और 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


7 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
  • राष्ट्रीय विकलांग दिवस
  • राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

उत्तर: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस – 7 अगस्त को पूरे भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है आज के दिन वर्ष 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी.


Current Affairs in Hindi – 6 August 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *