11-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

11 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 11th December 2021 in Hindi


निम्न में से किस आईआईटी संस्थान के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने “यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट” पुरस्कार जीता है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी कानपूर
  • आईआईटी मद्रास
Show Answer
उत्तर: आईआईटी कानपूर - आईआईटी कानपूर के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने इंडियन जियोइड मॉडल और कंप्यूटेशन सॉफ्टवेयर विकसित करने में उनके योगदान के लिए "यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट" पुरस्कार जीता है. इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने जियोस्पेशियल वर्ल्ड द्वारा आयोजित डिजीस्मार्ट इंडिया 2021 सम्मेलन में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.

युद्ध के दिग्गजों, पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं के बच्चों को समर्थन देने के लिए एसबीआई और किसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • नाबार्ड
  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
Show Answer
उत्तर: केंद्रीय सैनिक बोर्ड - एसबीआई और केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने हाल ही में युद्ध के दिग्गजों, पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं के बच्चों को समर्थन देने और शिक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एसबीआई 8,333 युद्ध के दिग्गजों को प्रति माह रु 1,000 का अनुदान प्रदान करेगा.

भाषा संगम मोबाइल एप्प को हाल ही में कितनी भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया है?

  • 2 भाषाओं
  • 15 भाषाओं
  • 22 भाषाओं
  • 35 भाषाओं
Show Answer
उत्तर: 22 भाषाओं - भाषा संगम मोबाइल एप्प को हाल ही में 22 भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया है. इस एप्प को उपयोगकर्ताओं को अनुसूचित भारतीय भाषाओं में दैनिक बातचीत के सामान्य भावों से परिचित कराने के लिए विकसित किया गया है. इस एप्प में 100 से अधिक वाक्य है जो की विभिन्न विषयों पर डिज़ाइन किए गए हैं.

कोविशील्ड वैक्सीन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किस कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव का हाल ही में निधन हो गया है?

  • बीओनिक फार्मेसी
  • मेडीविक फार्मेसी
  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
  • जोहन्सन एंड जोहन्सन
Show Answer
उत्तर: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया - कोविशील्ड वैक्सीन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव का हाल ही में निधन हो गया है. वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निकायों और संगठनों का हिस्सा थे. डॉ सुरेश जाधव ने अपने करियर की शुरुआत सीएसआईआर की रिसर्च फेलोशिप से की थी.

निम्न में से किसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है?

  • यूनेस्को
  • मूडीज
  • विश्व बैंक
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा
Show Answer
उत्तर: संयुक्त राष्ट्र महासभा - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है. यह अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन वैश्विक ऊर्जा वृद्धि और विकास को लाभ पहुंचाने के लिए साझेदारी के माध्यम से सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है.

जर्मनी की संसद ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के ओलाफ स्कोल्ज़ को कौन से चांसलर के तौर पर चुना गया है?

  • तीसरे
  • पांचवे
  • सातवे
  • नौवें
Show Answer
उत्तर: नौवें - जर्मनी की संसद ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के ओलाफ स्कोल्ज़ को नौवें चांसलर के तौर पर चुना है. ओलाफ स्कोल्ज़ की सरकार ने जर्मनी के आधुनिकीकरण और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की उच्च आशाओं के साथ पदभार ग्रहण किया है. जर्मनी के चांसलर के कार्यालय का इतिहास पवित्र रोमन साम्राज्य का है.

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने केनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से एक नया एक्स रे मिशन लांच किया है?

  • इसरो
  • डीआरडीओ
  • नासा
  • ईसा
Show Answer
उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में केनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से फॉल्कन 9 के रॉकेट की मदद से एक नया एक्स रे मिशन लांच किया है. यह मिशन ब्लैक होल, सुपरनोवा और ब्रह्मांड की प्रकृति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने में सहायता करेगा. यह मिशन नासा और इटली की अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त कार्यक्रम है.

मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और किस शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की है?

  • ग्वालियर
  • उज्जैन
  • सतना
  • इंदौर
Show Answer
उत्तर: इंदौर - मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की है. अब दोनों शहरों को ADG रैंक के पुलिस आयुक्त मिलेंगे. दोनों जिलों के पुलिस आयुक्तों को दो आईजी रैंक के अधिकारी और नौ एसपी रैंक के अधिकारी सहायता करेंगे. इस प्रणाली के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से निपटने के लिए एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा.

11 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व बाल कोष दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व पीएम कोष दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व बाल कोष दिवस - 11 दिसम्बर को विश्वभर में विश्व बाल कोष दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन फंड (यूनिसेफ)दिवस भी कहा जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 11 दिसंबर 1946 को युद्ध में नष्ट हुए राशियों के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी.

Current Affairs in Hindi – 10 December 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *