Current Affairs in Hindi – 13 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’13 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 13th December 2020 in Hindi (13 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम ने किस राज्य की त्रिसा को 12 पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ करने वाली भारत की पहली महिला घोषित किया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • तमिलनाडू
  • गुजरात
  • सही उत्तर
    उत्तर: केरल - केरल की डॉ. के एस त्रिसा को यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम ने 12 पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ करने वाली भारत की पहली महिला घोषित किया है. उन्होंने इस सभी कोर्सेस के लिए इंग्लिश लिटरेचर, संस्कृत लिटरेचर, संगीत के तीनों रूपों, भरतनाट्यम, योगा, सोशियोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय चुनें है.

    ब्राजील की डॉ. कैरोलिना अरुजो को बीजगणितीय ज्यामिति में उत्कृष्ट कार्य के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • विक्रम साराभाई पुरस्कार 2020
  • रामानुजन पुरस्कार 2020
  • जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार 2020
  • महात्मा गाँधी पुरस्कार 2020
  • सही उत्तर
    उत्तर: रामानुजन पुरस्कार 2020 - ब्राजील के रियो डी जनेरियो स्थित इंस्टीट्यूट फॉर प्योर एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स (आईएमपीए) की गणितज्ञ डॉ. कैरोलिना अरुजो को बीजगणितीय ज्यामिति में उत्कृष्ट कार्य के लिए "रामानुजन पुरस्कार 2020" से सम्मानित किया गया है. वे इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले गैर-भारतीय हैं.

    वालमार्ट ने किस वर्ष तक भारत में अपना निर्यात तीन गुना बढ़ाकर प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है?

  • 2022
  • 2025
  • 2027
  • 2029
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2027 - वैश्विक खुदरा कंपनी वालमार्ट ने वर्ष 2027 तक भारत में अपना निर्यात तीन गुना बढ़ाकर प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है. साथ ही कंपनी ने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की सरकार की नीति के समर्थन में यह घोषणा की है.

    निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है?

  • भारतीय रिजेव बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में बड़ौदा गोल्ड लोन के तहत आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बैंक महिलाओं को 0.50 प्रतिशत की रियायत पर ऋण उपलब्ध कराएगा जिसका उद्देश्य भारत की आत्मनिर्भर महिला को लक्षित करना है.

    इंग्लैंड की जेना वोल्ड्रिज को किस फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है?

  • वर्ल्ड टेनिस फेडरेशन
  • वर्ल्ड क्रिकेट फेडरेशन
  • वर्ल्ड फुटबॉल फेडरेशन
  • वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन
  • सही उत्तर
    उत्तर: वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन - इंग्लैंड की जेना वोल्ड्रिज को हाल ही में वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है वे वर्ष 1967 में स्थापित फेडरेशन की 10वीं WSF अध्यक्ष होंगी साथ ही वे न्यूजीलैंड की सूसी सिमकोक के बाद अध्यक्ष बनने वाली दूसरी महिला हैं.

    इनमे से किस बैंक ने अपने विकासशील सदस्य देशों के लिए एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी की शुरुआत की है?

  • स्विस बैंक
  • वर्ल्ड बैंक
  • नाबार्ड
  • एशियन डेवलपमेंट बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: एशियन डेवलपमेंट बैंक - एशियन डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में अपने विकासशील सदस्य देशों के लिए एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी की शुरुआत की है. बैंक की यह 09 बिलियन डॉलर की वैक्सीन की पहल अपने विकासशील सदस्य देशों को तीव्र और न्यायसंगत समर्थन की पेशकश करेगी.

    हाल ही में किसने किसानों और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए तीन दिवसीय 10वे ईलेट्स नॉलेज एक्सचेंज समिट का शुभारंभ किया है?

  • श्री नरेंद्र मोदी
  • श्री नरेंद्र सिंह तोमर
  • रामनाथ कोविंद
  • राजनाथ सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: श्री नरेंद्र सिंह तोमर - हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए तीन दिवसीय 10वे ईलेट्स नॉलेज एक्सचेंज समिट का शुभारंभ किया है. श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों के जीवन में होगा आमूल-चूल बदलाव केंद्र सरकार के बड़े डाटा बैंक से किसानों को घर बैठे जरूरी सूचनाएं मिलेगी.

    कोरोना के बीच किस देश के बेलग्रेड में इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हुआ है?

  • कुवैत
  • सर्बिया
  • चीन
  • जापान
  • सही उत्तर
    उत्तर: सर्बिया - सर्बिया के बेलग्रेड में इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हुआ है. जिसमे 25 भारत रेसलर (8 महिला और 17 पुरुष) पहलवान फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन इवेंट में हिस्सा लेंगे. रियो ओलिंपिक में कोटा हासिल करने वाले नरसिंह यादव (74 किग्रा वेट कैटेगरी) 4 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे.

    द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत भारत और किस देश ने कोरोना काल में अस्‍थाई विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है?

  • भूटान
  • नेपाल
  • बांग्लादेश
  • म्यामार
  • सही उत्तर
    उत्तर: नेपाल - द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत भारत और नेपाल ने कोरोना काल में अस्‍थाई विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने कुछ समय पहले इस संबंध में नेपाल से प्रस्‍ताव किया था.

    निम्न में से कौन सा देश फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी देने वाला तीसरा देश बन गया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • भारत
  • कनाडा
  • सही उत्तर
    उत्तर: कनाडा - कनाडा हाल ही में फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी देने वाला तीसरा देश बन गया है. कनाडा से पहले यूके और बहरीन फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे चुके हैं.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *