Current Affairs in Hindi – 17 December 2022 Questions and Answers

17 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘17 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘17 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 17 December 2022 in Hindi (17 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस एयरलाइन को GMR दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा “सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • फ्रेंक्लिन
  • स्पाइसजेट
  • एयर इंडिया
  • गो फर्स्ट
  • Show Answer
    Ans. स्पाइसजेट - स्पाइसजेट एयरलाइन को हाल ही में सेल्फ-हैंडलिंग एयरलाइंस में उसके टॉप परफॉर्मर होने और ग्राउंड सेफ्टी उल्लंघनों में बहुत ज्यादा कमी लाने के लिए GMR दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा "सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्पाइसजेट के अनुसार यह सफलता उसने लगातार अपनी क्वालिटी बेहतर करके, इनोवेशन और कड़ी मेहनत की बदौलत हासिल की है.

    भारत इनमे से किस वर्ष तक 20 नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र आरंभ करेगा?

  • 2025
  • 2027
  • 2029
  • 2031
  • Show Answer
    Ans. 2031 - केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है की भारत वर्ष 2031 तक 20 नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र आरंभ करेगा. जिनसे करीब 15,000 मेगावट की अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हो सकेगा. इन 20 संयंत्रों में 700 मेगावाट की क्षमता वाली एक इकाई की शुरुआत 2023 में गुजरात के काकरापार में हो सकती है.

    सरकार ने हाल ही में कितने वर्षो के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के लिए 1037.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है?

  • 2 वर्षों
  • 3 वर्षों
  • 4 वर्षों
  • 5 वर्षों
  • Show Answer
    Ans. 5 वर्षों - शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ संरेखित करने के लिए वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए अगले 5 वर्षों के लिए एक नई योजना “न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम” को मंजूरी दी है. इस योजना का लक्ष्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता घटक के तहत पांच वर्षों के दौरान 5.00 करोड़ शिक्षार्थियों के लक्ष्य को कवर करना है.

    मध्य प्रदेश के भोपाल में कौन सा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजित किया जायेगा?

  • पांचवा
  • सातवाँ
  • आठवाँ
  • नौवा
  • Show Answer
    Ans. आठवाँ - मध्य प्रदेश के भोपाल में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव "इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल" का 8वाँ संस्करण आयोजित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में देश-विदेश के वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीविद, नीति-निर्माता, शिल्पकार, स्टार्टअप्स, किसान, शोधार्थी, छात्र और नवोन्मेषक हिस्सा ले रहे हैं.

    हाल ही में किस राज्य में महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • मध्य प्रदेश
  • तमिलनाडु
  • Show Answer
    Ans. तमिलनाडु - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाल ही में तमिल के महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. तमिल समुदाय की मौजूदगी में आयोजित में हनुमान घाट स्थित महाकवि के प्रवास स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा.

    एसएस राजामौली निर्देशित किस पीरियड फिल्म ने हाल ही में 2 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार नामांकन प्राप्त किए है?

  • बाहुबली
  • आरआरआर
  • गुड न्यूज़
  • खालिबली
  • Show Answer
    Ans. आरआरआर - एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड फिल्म "आरआरआर" को हाल ही में जनवरी 2023 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को दो कैटेगरी बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.

    निम्न में से किस देश की सरकार ने हाल ही में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के लिए विश्व का पहला तंबाकू कानून पारित किया है?

  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • जापान
  • न्यूजीलैंड
  • Show Answer
    Ans. न्यूजीलैंड - न्यूजीलैंड देश की सरकार ने हाल ही में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के लिए विश्व का पहला तंबाकू कानून पारित किया है. जिसके तहत 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को कभी भी तंबाकू न खरीदा और न ही बेचा जा सकता है. इस कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी साल दर साल ब़़ढाई जाती रहेगी.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *