Current Affairs in Hindi – 19 December 2022 Questions and Answers

19 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘19 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘19 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 19 December 2022 in Hindi (19 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में वैश्विक व्यापार 32 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • संयुक्त राष्ट्र
  • केनरा बैंक
Show Answer
Ans. संयुक्त राष्ट्र - संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में वैश्विक व्यापार 32 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. जो की लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित $32 ट्रिलियन हो गया है. जबकि इस वर्ष के अंत तक सामान व सेवाओं में व्यापार, क्रमशः, 25 ट्रिलियन और 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने की अपेक्षा है.

निम्न में से किस देश के शोधकर्ताओं ने ऐतिहासिक परमाणु संलयन सफलता की घोषणा की है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • जापान
  • अमेरिका
Show Answer
Ans. अमेरिका - अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल ही में ऐतिहासिक परमाणु संलयन सफलता की घोषणा की है. यह असीमित, स्वच्छ ऊर्जा के स्रोत और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को समाप्त करने की दिशा में एक "ऐतिहासिक उपलब्धि" है. परमाणु संलयन में यह सफलता असीमित स्वच्छ ऊर्जा ला सकती है.

इनमे से कौन सा देश सैटेलाइट स्पेक्ट्रम नीलामी करने वाला विश्व का पहला देश बनेगा?

  • जापान
  • चीन
  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. भारत - दूरसंचार नियामक ट्राई के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने हाल ही में घोषणा की है की भारत पहला देश होगा, जो सैटलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगा. इस क्षेत्र में इंवेस्टमेंट आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया जाना चाहिए.

भारत और किस देश के बीच हाल ही में “सूर्य किरण-XVI” का 16वां संस्करण आयोजित किया गया है?

  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • अफ्रीका
  • नेपाल
Show Answer
Ans. नेपाल - भारत और नेपाल के बीच हाल ही में नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी (नेपाल) में भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण-XVI” का 16वां संस्करण आयोजित किया गया है. जिसमे श्री भवानी बक्श बटालियन के नेपाल सेना के जवान और 5 जीआर के भारतीय सेना के जवान अभ्यास में भाग ले रहे है.

भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा कौन सा अभियान संयुक्त राष्ट्र की 10 शीर्ष फ्लैगशिप पहल में शामिल हुआ है?

  • आयुष्मान भारत
  • जिज्ञासा योजना
  • नमामि गंगे
  • महिंद्रा विकास
Show Answer
Ans. नमामि गंगे - भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया और कार्यरत पवित्र नदी गंगा को साफ करने लेकर चलाया जाने वाला प्रोजक्ट "नमामि गंगे" को संयुक्त राष्ट्र की 10 शीर्ष फ्लैगशिप पहल में शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट ने प्राकृतिक दुनिया को बहाल करने को लेकर अहम भूमिका निभाई है.

निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है?

  • विजय सिंह
  • अजय सिंह
  • संदीप मेहता
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
Show Answer
Ans. गजेंद्र सिंह शेखावत - केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में तीन दिवसीय इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है. ह समिट, पहले के सम्मेलनों की तरह दुनिया भर की उन दर्जनों प्रौद्योगिकी और नवाचार कंपनियों को भी अवसर प्रदान करेगा.

एआईआईए ने हाल ही में विभिन्न महाद्वीपों में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए किस देश के चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ समझोता किया है?

  • अमेरिका
  • फ्रांस
  • ऑस्ट्रेलिया
  • क्यूबा
Show Answer
Ans. क्यूबा - क्यूबा के चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और भारत के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने हाल ही में विभिन्न महाद्वीपों में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इन समझौतों पर नौवीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के दौरान हस्ताक्षर किए गए है.

Airbnb ने हाल ही में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य के पर्यटन विभाग के साथ एक समझौता किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • गोवा
Show Answer
Ans. गोवा - Airbnb ने हाल ही में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोवा पर्यटन विभाग के साथ एक समझौता किया है. गोवा की विशाल सांस्कृतिक विविधता के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव ‘रीडिस्कवर गोवा’ के आधिकारिक लॉन्च के मौके पर इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
Read Also...  1-October-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *