Current Affairs in Hindi – 20 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’20 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 20th December 2020 in Hindi (20 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


डीआरडीओ ने कितने किलोमीटर तक की रेंज वाली देश में बनी ATAGS होवित्जर तोप का ट्रायल किया है?

  • 12 किलोमीटर
  • 24 किलोमीटर
  • 36 किलोमीटर
  • 48 किलोमीटर
सही उत्तर
उत्तर: 48 किलोमीटर - डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने 48 किलोमीटर तक की रेंज वाली देश में बनी ATAGS होवित्जर तोप का ट्रायल किया है. इस समय भारतीय सेना में 1800 ऑर्टिलरी गन की जरूरत है. इस तोप का ट्रायल चीन सीमा के पास सिक्किम और पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण में कर चुके हैं.

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 में किस वेब सीरीज के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है?

  • चिंटू का बर्थडे
  • पाताल लोक
  • द फैमिली मैन
  • पंचायत
सही उत्तर
उत्तर: पंचायत - फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 में पंचायत वेब सीरीज के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वही पंचायत को बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल) का अवार्ड दिया गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और पहले आधिकारिक प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 77 वर्ष
  • 87 वर्ष
  • 97 वर्ष
  • 99 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 97 वर्ष - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और पहले आधिकारिक प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का हाल ही में 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एमजी वैद्य RSS के कई सालों तक प्रवक्ता रहे और कई दूसरे अहम पदों पर भी रहे है.

विश्व स्तर पर स्वच्छ खेल का माहौल सुनिश्चित करने के लिए भारत ने डब्लूएडीए को कितने मिलियन अमरीकी डालर का योगदान देने की घोषणा की है?

  • 1 मिलियन अमरीकी डालर
  • 2 मिलियन अमरीकी डालर
  • 3 मिलियन अमरीकी डालर
  • 4 मिलियन अमरीकी डालर
सही उत्तर
उत्तर: 1 मिलियन अमरीकी डालर - भारत ने विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी को विश्व स्तर पर स्वच्छ खेल का माहौल सुनिश्चित करने के लिए 1 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान देने की घोषणा की है. इस 1 मिलियन अमरीकी डालर का इस्तेमाल डब्लूएडीए की स्वतंत्र जांच और खुफिया विभाग को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा.

निम्न में से किस ब्राडकास्टिंग कंपनी के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन का उपाध्यक्ष चुना गया है?

  • कैपिटल ब्राडकास्टिंग
  • प्रसार भारती
  • अमेरिकन ब्राडकास्टिंग
  • रियल ब्राडकास्टिंग
सही उत्तर
उत्तर: प्रसार भारती - भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी प्रसार भारती कंपनी के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन का उपाध्यक्ष चुना गया है. एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन विश्व की सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टिंग यूनियन्स में से एक है.

भारत वर्ष, 2021 में किस कोविड-19 वैक्सीन का लगभग 300 मिलियन खुराक का उत्पादन करेगा?

  • स्पुतनिक वी
  • फिजेर-वी
  • मोदेर्स-वी
  • जोह्सना-वी
सही उत्तर
उत्तर: स्पुतनिक वी - भारत ने वर्ष 2021 में रूस की कोविड ​​-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी की लगभग 300 मिलियन खुराक का उत्पादन करने की घोषणा की है. जिसके लिए RDIF के भारत में चार बड़े निर्माताओं के साथ समझौते हैं और वे हर साल इस वैक्सीन की 300 मिलियन से अधिक खुराक का उत्पादन करेंगे.

पेटा इंडिया ने इनमे से किस एक्टर को वर्ष 2020 के हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है?

  • अक्षय कुमार
  • सोनू सूद
  • अजय देवगन
  • रणवीर सिंह
सही उत्तर
उत्तर: सोनू सूद - पेटा इंडिया ने हाल ही में एक्टर सोनू सूद को वर्ष 2020 के हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है. ये अवार्ड जीतने वाले लोगों में पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, सुनील छेत्री, कंगना रणौत, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल और मानुषी छिल्लर का नाम भी शामिल है.

इनमे से किस राज्य ने हाल ही में मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
सही उत्तर
उत्तर: आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य के करीब 9.48 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के रूप में 1,252 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. साथ ही राज्य सरकार गरीब वर्ग के छात्रों को 100 प्रतिशत शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान करेगी.

20 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय जल समझोता दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय सीमा समझोता दिवस
सही उत्तर
उत्तर: अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस - 20 दिसम्बर को विश्वभर में International Human Solidarity Day (अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस) मनाया जाता है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र का एक अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक एकता दिवस है और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों ने 2005 विश्व शिखर सम्मेलन के दौरान इस दिवस को मानाने के लिए आम सभा में प्रस्ताव द्वारा पेश किया था.

निम्न में से किस टेनिस खिलाडी ने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है?

  • रोजर फेडरर
  • राफेल नडाल
  • नोवाक जोकोविच
  • साइमन हालेप
सही उत्तर
उत्तर: नोवाक जोकोविच - वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है. जबकि जोकोविच, नडाल और फेडरर ने मिलकर इस दशक में 39 में से 31 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 12 April 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post