Current Affairs in Hindi – 25 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’25 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 25th December 2020 in Hindi (25 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


भारत सरकार ने तेल आयात बिल के साथ-साथ वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के लिए किस प्रकार के ईंधन का प्रस्ताव रखा है?

  • A20 ईंधन
  • C20 ईंधन
  • E20 ईंधन
  • G20 ईंधन
सही उत्तर
उत्तर: E20 ईंधन - भारत सरकार ने हाल ही में ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में अपनाने के लिए साथ ही तेल आयात बिल के साथ-साथ वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से "E20 ईंधन" का प्रस्ताव रखा है. यह E20 ईंधन 20% इथेनॉल और गैसोलीन (पेट्रोल) से मिलकर बना गया है.

निम्न मे से किस देश के मंत्रिमंडल ने रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • अमेरिका
  • मालदीव
  • जापान
  • चीन
सही उत्तर
उत्तर: जापान - जापान के मंत्रिमंडल ने रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मौजूदा वित्त वर्ष के रक्षा बजट से 1.1 प्रतिशत अधिक होगा. वित्त वर्ष 2021 में रिकॉर्ड 5.34 ट्रिलियन येन (51.7 अरब अमेरिकी डॉलर) का रक्षा बजट पेश करने की योजना है.

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अभिनेता और किस पेशे से सम्बंधित जगन्नाथ गुहा का हाल ही में उम्र में निधन हो गया है?

  • फिल्म निर्देशक
  • कवि
  • लेखक
  • गायक
सही उत्तर
उत्तर: फिल्म निर्देशक - राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अभिनेता और फिल्म निर्देशक जगन्नाथ गुहा का हाल ही में उम्र में निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 1986 में फिल्म 'मित्रानिकेतन वेलानाद' के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

हाल ही में किसने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक तेल एवं गैस उत्पादन फील्ड को देश को समर्पित किया है?

  • प्रहलाद सिंह
  • नरेंद्र सिंह
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • नरेंद्र पूरी
सही उत्तर
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान - केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में राज्य में पहला तेल एवं गैस रिजर्व देश को समर्पित किया है. पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा कि कोलकाता से लगभग 47 किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोलियम रिजर्व से उत्पादन शुरू हो गया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
सही उत्तर
उत्तर: राजस्थान - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. और इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,127 किलोमीटर है इन परियोजनाओं के तहत हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 8,341 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है.

इनमे से किसने नई दिल्‍ली में डीजीएनसीसी डिजिटल फोरम की शुरुआत की है?

  • डॉ. अजय कुमार
  • डॉ. मनमोहन सिंह
  • डॉ. संजय कुमार
  • डॉ. हर्षवर्धन
सही उत्तर
उत्तर: डॉ. अजय कुमार - हाल ही में रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने डीजीएनसीसी डिजिटल फोरम की शुरुआत की है. यह फोरम एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के प्रशिक्षण, समाज सेवा तथा सामुदायिक विकास और खेल एवं साहसिक गतिविधियों और अन्य सुझावों को साझा करने में मदद करेगा.

निम्न में से किस उत्पादक कंपनी ने प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-2020 जीता है?

  • कोल इंडिया लिमिटेड
  • अदानी लिमिटेड
  • एनटीपीसी लिमिटेड
  • इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर
उत्तर: एनटीपीसी लिमिटेड - भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को कॉरपोरेटउत्कृष्टता श्रेणी में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 दिया गया है. मानव संसाधन (एचआर) श्री डी. के. पटेल ने यह सम्मान ग्रहण किया है.

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्तााक्षर को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • अफगानिस्‍तान
  • अमेरिका
  • ताजिकिस्तान
सही उत्तर
उत्तर: अफगानिस्‍तान - केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्‍तान के बीच हुए संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्तााक्षर को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से दोनों देशों के बीच व्‍यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि की संभावना है.
Read Also...  11th to 17th November 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *