Current Affairs in Hindi – 26 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’26 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 26th December 2020 in Hindi (26 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य सरकार को 2,100 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • पंजाब सरकार
  • त्रिपुरा सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: त्रिपुरा सरकार - एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास के लिए त्रिपुरा सरकार को 2,100 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है. जिसके तहत त्रिपुरा में सभी 20 शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा.

    निम्न में से किसने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है?

  • संजय मेहता
  • विनीत अग्रवाल
  • संदीप अग्रवाल
  • सुनीप जैन
  • सही उत्तर
    उत्तर: विनीत अग्रवाल - ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने हाल ही में उद्योग मंडल के एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया है.

    संयुक्त राष्ट्र महिला और किस राज्य सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए समझौता किया है?

  • पंजाब सरकार
  • उत्तराखंड सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • केरल सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: केरल सरकार - केरल सरकार और संयुक्त राष्ट्र महिला ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए समझौता किया है. केरल लैंगिक समानता पहल में अनुकरणीय नेतृत्व के माध्यम से शेष दुनिया के लिए एक आदर्श है.

    बीसीसीआई की 89वीं सालाना बैठक ने किस वर्ष से आईपीएल में 10 टीमों के खेलने की मंजूरी दे दी गयी है?

  • आईपीएल 2021
  • आईपीएल 2022
  • आईपीएल 2023
  • आईपीएल 2024
  • सही उत्तर
    उत्तर: आईपीएल 2022 - बीसीसीआई की 89वीं सालाना बैठक ने आईपीएल 2022 में 10 टीमों के खेलने की मंजूरी दे दी गयी है. अब तक आईपीएल में 8 ही टीमें हिस्सा लिया करती थी. आईपीएल में इससे पहले भी 10 टीमें एक सीजन में हिस्सा ले चुकी है.

    एनबीए में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामारा पर डोपिंग के कारण कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है?

  • 2 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 6 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 वर्ष - नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामारा पर डोपिंग के कारण 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है. उन्हें पिछले साल नवंबर में डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 सरकारी फिल्म्स मीडिया यूनिट्स के किसमे विलय को मंजूरी दे दी है?

  • सांस्कृतिक मंत्रालय
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
  • खेल मंत्रालय
  • योजना आयोग
  • सही उत्तर
    उत्तर: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 सरकारी फिल्म्स मीडिया यूनिट्स (फिल्म फेस्टिवल निदेशालय, फिल्म प्रभाग, चिल्ड्रन्ज़ फिल्म सोसायटी और भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार) के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम में विलय को मंजूरी दे दी है. यह एक वर्ष में 3000 से अधिक फिल्मों का निर्माण करता है.

    श्री थावर चंद गहलोत ने अस्वच्छ शौचालय और मेहतरों की पहचान करने के लिए किस मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है?

  • विज्ञान अभियान
  • स्वच्छता अभियान
  • सुरक्षा अभियान
  • जिज्ञासा अभियान
  • सही उत्तर
    उत्तर: स्वच्छता अभियान - केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने हाल ही में नई दिल्ली में "स्वच्छता अभियान" मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है. जिसे अस्वच्छ शौचालय और मेहतरों की पहचान करने और उनकी जियो टैगिंग करने के लिए विकसित किया गया है.

    भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सुभद्रा लोकल एरिया बैंक
  • केनरा बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: सुभद्रा लोकल एरिया बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में दो तिमाहियों के लिए न्यूनतम नेट वर्थ की आवश्यकता का उल्लंघन किया है.

    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *