Current Affairs in Hindi – 27 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’27 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 27th December 2020 in Hindi (27 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, किस वर्ष तक भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा?

  • 2021
  • 2022
  • 2023
  • 2025
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2025 - थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वर्ष 2025 तक विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा. लेकिन अभी भारत नंबर पर है। 2025 में यह UK को पीछे छोड़ देगा. जबकि 2019 में UK को पीछे छोड़कर भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना था.

    इनमे से किसे “मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020” के खिताब से सम्मानित किया गया है?

  • सुमन महरा
  • शाइन सोनी
  • सुजता देविका
  • सुष्मिता कोविंद
  • सही उत्तर
    उत्तर: शाइन सोनी - शाइन सोनी को "मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020" के खिताब से सम्मानित किया गया है. शाइन का जन्म लड़के के रूप में हुआ था। उनकी मां को लगता था कि वे समलैंगिक हैं। उसके बाद उन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कराया और वे लड़की बनीं थी.

    हाल ही में किसने पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के पोर्टेबल उपकरणों के विकास के लिए नवाचार चुनौती की शुरूआत की है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • राष्ट्रीय जल जीवन मिशन
  • जिज्ञासा मिशन
  • जीवन मिशन
  • सही उत्तर
    उत्तर: राष्ट्रीय जल जीवन मिशन - राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने हाल ही में जल परीक्षण करने वाले पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग की साझेदारी से नवाचार चुनौती की शुरूआत की है जिसका उद्देश्य उठाने में आसान उपकरणों को विकसित करने के वास्ते एक अभिनव, मॉड्यूलर तथा कम लागत वाला प्रभावी समाधान सामने लाना है.
    निम्न में से किसने हाल ही में असम में 27 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी है?

  • नामनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह
  • नितिन गडकरी
  • नरेंद्र मोदी
  • सही उत्तर
    उत्तर: नितिन गडकरी - केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में असम राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के द्वारा किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता में 27 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी है. जिन परियोजनाओं में लगभग 429 किलोमीटर की लंबाई की, 2,366 करोड़ रुपये की निर्माण लागत के साथ, एक सड़क भी शामिल है.

    सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत किस महिला पहलवान के लिए 40 दिनों की प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी है?

  • बबिता फोगाट
  • गीता फोगाट
  • विनेश फोगाट
  • सुष्मिता शरण
  • सही उत्तर
    उत्तर: विनेश फोगाट - सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत विनेश फोगाट के लिए 40 दिनों की प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी है. इस प्रशिक्षण शिविर हंगरी और पौलेंड में आयोजित किया जायेगा. इसमें कुल अनुमानित खर्च 15.51 लाख रुपये होगा. इस प्रशिक्षण शिविर की योजना उनके निजी प्रशिक्षक वॉलर अकोस ने बनाई है.

    हाल ही में किस मंत्रालय ने ई-सम्पदा पोर्टल और एप्प को लॉन्च किया है?

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • योजना मंत्रालय
  • निति आयोग
  • सही उत्तर
    उत्तर: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय - आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में ई-सम्पदा पोर्टल और एप्प को लॉन्च किया है. जो की हॉलिडे होम्स और इवेंट वेन्यू की बुकिंग के लिए उपयुक्त है.

    निम्न में से किस राज्य में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी लॉन्च की गई है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • मध्य प्रदेश
  • सही उत्तर
    उत्तर: मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश राज्य के वन मंत्री विजय शाह ने हाल ही में राज्य में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी लॉन्च की गई है. इस हॉट एयर बैलून को बफर एरिया में नहीं ले जाया जाएगा. इस एयर बैलून के जरिए पर्यटक टाइगर रिजर्व में टाइगर, तेंदुआ, भारचीय स्तोथ बियर और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकेंगे.

    हाल ही में किसने विभाग ने “झटपट प्रोसेसिंग” नामक एक पहल शुरू की है?

  • विज्ञान विभाग
  • आयकर विभाग
  • जिज्ञासा विभाग
  • सांख्यिकी विभाग
  • सही उत्तर
    उत्तर: आयकर विभाग - हाल ही में आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए आईटीआर फाइलिंग को आसान और तेज़ बनाने के उद्देश्य से "झटपट प्रोसेसिंग" नामक एक पहल शुरू की है. यह पहल पहल उन करदाताओं के लिए है जिनके बैंक खाते प्री-वेलिडेटिड हैं और आईटीआर वेरीफाईड है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *