Current Affairs in Hindi – 28 December 2018 GK Questions and Answers

28 December 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 28 दिसम्बर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘28 December 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


28 दिसम्बर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. तीन तलाक से जुड़ा नया विधेयक हाल ही में _______ में पारित हो गया है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. निर्वाचन आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लोकसभा - हाल ही में लोकसभा में करीब 5 घंटे चली चर्चा के बाद तीन तलाक से जुड़ा नया विधेयक पारित हो गया है, इस विधेयक के पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े थे.

प्रश्‍न 2. भारत का कौन सा अस्पताल एक वर्ष में 1.94 लाख से भी अधिक सर्जरी करने वाला अस्पताल गया है?
क. फोर्टिस हॉस्पिटल
ख. मैक्स हॉस्पिटल
ग. एम्स हॉस्पिटल
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एम्स हॉस्पिटल -भारत की राजधानी दिल्ली का एम्स हॉस्पिटल एक वर्ष में 1.94 लाख से भी अधिक सर्जरी करने वाला अस्पताल गया है, एम्स ने ताइवान के चांग गंग मेमोरियल अस्पताल का औसतन 1.67 लाख सर्जरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

प्रश्‍न 3. भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम को किस अमेरिकी कंपनी ने प्रेसिडेंट और सीईओ नियुक्त किया है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. फोर्ब्स
ग. फेडएक्स
घ. ब्लूडॉट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. फेडएक्स - भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम को हाल ही में अमेरिकी मल्टीनेशनल कोरियर कंपनी फेडएक्स एक्सप्रेस ने अपनी कंपनी का प्रेसिडेंट और सीईओ नियुक्त किया है, वे फिलहाल अभी फेडएक्स में चीफ मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस ऑफिसर हैं.

प्रश्‍न 4. बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किस देश के स्कूलों ने चिप वाली यूनिफॉर्म शुरू की है?
क. भारत
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. जापान
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. चीन - चीन देशो के स्कूलों में स्कूलों ने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चिप वाली यूनिफॉर्म शुरू की है, इस यूनिफॉर्म की कीमत 17 पौंड (करीब 1500 रुपए) है, जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से संचालित होती है.

प्रश्‍न 5. भारत में किसने ई-कॉमर्स कंपनियों पर एक्सक्लूसिव डील ऑफर करने पर रोक लगा दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर एक्सक्लूसिव डील ऑफर करने पर रोक लगा दी है, जिससे उत्पादों की कीमत प्रभावित होगी.

प्रश्‍न 6. ताइवानी फॉक्सकॉन कंपनी किस वर्ष से भारत में एपल के फोन असेंबल करेगी?
क. 2019
ख. 2020
ग. 2021
घ. 2022

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2019 - ताइवानी फॉक्सकॉन कंपनी वर्ष 2019 से भारत में एपल असेंबल करेगी, एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन एपल के सबसे महंगे फ़ोन आईफ़ोन एक्स को असेंबल करेगी.

प्रश्‍न 7. निम्न में से कौन सा गेंदबाज 11 गेंद में 5 विकेट लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
क. डेल स्टेन
ख. ट्रेंट बोल्ट
ग. टिम साउदी
घ. भुवनेश्वर कुमार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 6 विकेट लिए साथ ही वे 11 गेंद में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है.

प्रश्‍न 8. किस देश ने रूस से आयातित उन्नत रूसी S-400 मिसाइल सिस्‍टम सफल परीक्षण किया है?
क. जापान
ख. भारत
ग. चीन
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. चीन - हाल ही में चीन ने रूस से आयातित उन्नत रूसी S-400 मिसाइल सिस्‍टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, चीनी सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पहली बार इस प्रणाली का परीक्षण किया है.

प्रश्‍न 9. निम्न में से किस देश के कॉलिन ओ’ब्रेडी बिना मदद अकेले अंटार्कटिका महाद्वीप पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. रूस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका - अमेरिका के 33 वर्षीय कॉलिन ओ'ब्रेडी हाल ही में बिना किसे मदद के अकेले अंटार्कटिका महाद्वीप पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं, उन्होंने 1600 किमी की दूरी 54 दिन में तय कर ली है.

प्रश्‍न 10. उत्तर कोरिया और किस देश के बीच हाल ही में रेल-सड़क संपर्क की आधारशिला रखी गई है?
क. चीन
ख. इंडोनेशिया
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. दक्षिण कोरिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दक्षिण कोरिया - हाल ही में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच रेल-सड़क संपर्क की आधारशिला रखी गई है, वर्ष 1950 से 1953 के बीच हुए कोरियाई युद्ध के दौरान दोनों देशों का यह संपर्क टूट गया था.

Read Also Current Affairs Daily December 27 2018 Hindi
Read Also Current Affairs Daily December 26 2018 Hindi
Read Also Current Affairs Daily December 25 2018 Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *