Current Affairs in Hindi – 29 December 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “29 दिसम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 December 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


प्रश्‍न 1. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इनमे से किस वर्ड को “वर्ड ऑफ द ईयर” घोषित किया है?
क. क्लाइमेट इमरजेंसी
ख. सेव क्लाइमेट
ग. क्लाइमेट सर्च
घ. एंजायटी क्लाइमेट

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. क्लाइमेट इमरजेंसी - ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने "क्लाइमेट इमरजेंसी" वर्ड को "वर्ड ऑफ द ईयर" घोषित किया है. इस शब्द को शामिल करने का श्रेय जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को दिया गया है. वही प्रभावशाली शब्द की रेस में दूसरा सबसे अहम वर्ड इको-एंजायटी है.

प्रश्‍न 2. राज्यपाल गणेशी लाल ने किस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. ओडिशा
घ. उत्तराखंड

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. ओडिशा - ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने हाल ही में ओडिशा के बलांगीर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है. इस प्लांट को 19 महीने के रिकॉर्ड समय में 103 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस प्लांट से राज्य के 14 जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा.

प्रश्‍न 3. भारतीय रेलवे की स्थिति को और बेहतर करने के उद्देश्य से किसने भारतीय रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. रेल मंत्रालय
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल - भारतीय रेलवे की स्थिति को और बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है. इसे मंजूरी के बाद रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन कार्यात्मयक तर्ज पर होगा. और इसकी अध्यक्षता सीआरबी करेंगे. साथ ही भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा का नाम बदलकर भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा रखा जाएगा.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस बैंक ने फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन रोकने के लिए जनवरी 2020 से वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
घ. आईसीआईसीआई बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन रोकने के लिए जनवरी 2020 से वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है. जिसके बाद रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा.

प्रश्‍न 5. न्यूजीलैंड के नील वेगनर सबसे तेज कितने टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं?
क. 50 टेस्ट विकेट
ख. 100 टेस्ट विकेट
ग. 150 टेस्ट विकेट
घ. 200 टेस्ट विकेट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 200 टेस्ट विकेट - न्यूजीलैंड के नील वेगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में स्टीव स्मिथ को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 44 टेस्ट में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लिए है.

प्रश्‍न 6. कॉमनवेल्थ गेम्स 2017 में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर सीमा पर डोप टेस्ट में फेल होने कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?
क. 2 साल
ख. 4 साल
ग. 6 साल
घ. 7 साल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 4 साल - कॉमनवेल्थ गेम्स 2017 में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर सीमा पर डोप टेस्ट में फेल होने पर नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. सीमा को उनके सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के कारण डोपिंग रोधि नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

प्रश्‍न 7. वेस्टइंडीज के किस पूर्व कप्तान को नाइटहुड की उपाधी से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
क. ब्रेन लारा
ख. क्लाइव लॉयड
ग. थिशारा परेरा
घ. अजंता मेंडिस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. क्लाइव लॉयड - वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को नाइटहुड की उपाधी से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. इस उपाधी से सम्मानित होने के बाद वे सर गैरी सोबर्स, सर एवर्टन वीक और सर विव रिचर्ड्स के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

प्रश्‍न 8. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को इस साल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने के घोषणा की गयी है?
क. सौरव गांगुली
ख. एम एस धोनी
ग. सचिन तेंदुलकर
घ. कृष्णमाचारी श्रीकांत

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. कृष्णमाचारी श्रीकांत - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ष 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने के घोषणा की गयी है. उन्हें बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

प्रश्‍न 9. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस पूर्व खिलाडी को वर्ष 2019 के पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा?
क. मिताली राज
ख. झूलन घोश्वामी
ग. अंजुम चोपड़ा
घ. परिणीती चोपड़ा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अंजुम चोपड़ा - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाडी और कप्तान अंजुम चोपड़ा को वर्ष 2019 के पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए दिया जायेगा.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश ने आवाज की गति से 27 गुना तेज अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किया है?
क. अमेरिका
ख. रूस
ग. जापान
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रूस - रूस ने हाल ही में आवाज की गति से 27 गुना तेज अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किया है. यह मिसाइल आवाज की गति से औसत 20 गुना तेजी से उड़ सकती है. अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल की तेजी की वजह से कोई भी सिस्टम इससे बचाव नहीं कर सकता.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *