29-December-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 29 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
29 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 29th December 2021 in Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितने कानपुर मेट्रो के किमी लंबे कंप्लीट हुए सेक्शन का उद्घाटन किया है?
- 5 किमी
- 7 किमी
- 9 किमी
- 12 किमी
अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने “साइके मिशन” को कब लांच करने की घोषणा की है?
- मार्च 2022
- जून 2022
- अगस्त 2022
- अक्टूबर 2022
नीति आयोग ने हाल ही में अपना कौन सा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
निम्न में से किस विभाग ने हाल ही में 2022 में 5जी सर्विसेज को सबसे पहले बड़े शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की है?
- शिक्षा विभाग
- संस्कृतिक विभाग
- दूरसंचार विभाग
- योजना विभाग
इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन ने हाल ही में किसे पहले गैर-यूरोपीय अध्यक्ष के रूप में जीन टॉड का उत्तराधिकारी चुना है?
- जेम्स कैमरून
- मोहम्मद बेन सुलेयम
- मोहम्मद रशीद खंड
- संजीत मेहता
निम्न में से किस बैंक के बोर्ड ने बैंक में कार्यकारी निदेशक राजीव आहूजा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- आरबीएल बैंक
- इंडसलैंड बैंक
- केनरा बैंक
डॉकप्राइम टेक ने हाल ही में किस मिशन के साथ एकीकृत भारत का पहला ABDM एकीकृत हेल्थ लॉकर लॉन्च किया है?
- अटल पेंशन मिशन
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
- आयुष्मान भारत मिशन
- जिज्ञासा मिशन
निम्न में से किस बैंक ने “मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस” 2021 के लिए सीआईआई डीएक्स अवार्ड जीता है?
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- केनरा बैंक
- इंडसलैंड बैंक
10 लंबे वर्षों के बाद कौन सा देश जनवरी 2022 में UNSC आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा?
- पाकिस्तान
- भूटान
- भारत
- नेपाल