Hindi Current Affairs Quiz 31 December 2017 for SSC Exam
- Gk Section
- Posted on
सामयिकी प्रश्न और उत्तर – 31 December 2017 Hindi Current Affairs Questions and Answers – Hindi Current Affairs of 31 Dec 2017, Hindi GK of Dec 31 2017
निचे दिए गए हिंदी करंट अफेयर्स (सामयिकी) प्रश्न और उत्तर 31 December 2017 (Hindi Current GK) पर आधारित है जोकि की सभी सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. आप यहाँ पर हिंदी में करंट गक प्रश्न और उत्तर की तयारी कर सकते है.
Q1. भारतीय इतिहास कांग्रेस का 78 व़ा सत्र कौन से शहर में आयोजित किया गया है?
A. कोलकाता
B. बिहार
C. आंध्र प्रदेश
D. केरल
Q2. भारत के विदेश मंत्री और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय बैठक कौन से शहर में आयोजित की गया है ?
A. कोलकाता
B. नई दिल्ली
C. आंध्र प्रदेश
D. केरल
Q3. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करने वाले इनमे से कौन है?
A. श्री नरेन्द्र मोदी
B. श्री विजय शर्मा
C. श्री नरेश अय्यर
D. श्री अरुण जेटली
Q4. निर्मला सीतारमण ने कौन से शहर में स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ किया है?
A. मंगलौर
B. बंगलौर
C. गोवा
D. केरल
Q5. भारत की पहली विदेशी स्वामित्व वाली एआरसी शुरू करने के लिए किस बैंक ने मंजूरी दी है?
A. देना बैंक
B. कैनरा बैंक
C. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D. भारतीय रिज़र्व बैंक
Q6. कौन सा देश दुनिया के सबसे बड़े मानव जीनोम अनुसंधान परियोजना की शुरूआत करता है?
A. चीन
B. पाकिस्तान
C. दक्षिण अफ्रीका
D. भारत
Q7. लोकसभा द्वारा हाल में कौन से बिल पारित किया गया है?
A. दिवाला और दिवालियापन संहिता संशोधन बिल
B. बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक
C. नागरिकता (संशोधन) विधेयक
D. भ्रष्टाचार की रोकथाम (संशोधन) विधेयक