Current Affairs in Hindi – 31 December 2018 GK Questions and Answers

31 December 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 31 दिसम्बर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘31 December 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


31 दिसम्बर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. अंडमान-निकोबार की यात्रा पर किसने हाल ही में सी-वॉल समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी है?
क. रामनाथ कोविंद
ख. उर्जित पाटिल
ग. नितिन गडकरी
घ. नरेंद्र मोदी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नरेंद्र मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान-निकोबार की यात्रा पर निकोबार में वर्ष 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही सी-वॉल समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी है.

प्रश्‍न 2. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को हाल ही में किसने पहली बार प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. राज्यसभा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - हाल ही में केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को पहली बार प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है, उस अधिसूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी के गयी है, जिसकी पुष्टि पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने की है.

प्रश्‍न 3. बच्‍चों के खिलाफ यौन अपराध की सजा को अधिक कठोर करने के लिए किसने पोक्सो अधिनियम, 2012 में संशोधन की मंजूरी दे दी है?
क. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ख. निति आयोग
ग. हाईकोर्ट
घ. सुप्रीमकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. केंद्रीय मंत्रिमंडल - बच्‍चों के खिलाफ यौन के अपराध की सजा को अधिक कठोर करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम में संशोधन की मंजूरी दे दी है, इस अधिनियम को यौन उत्‍पीड़न और पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने के लिए लागू किया गया था.

प्रश्‍न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की मदद के लिए कितने करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने के ऐलान किया है?
क. 2,400 करोड़ रुपये
ख. 3,200 करोड़ रुपये
ग. 4,500 करोड़ रुपये
घ. 5,800 करोड़ रुपये

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 4,500 करोड़ रुपये - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग तीन दिवसीय भारत यात्रा पर उन्हें हिमालयी देश को 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने के ऐलान किया है.

प्रश्‍न 5. रेलवे ने हाल ही में राजस्थान और किस राज्य के बीच नवनिर्मित 306 किलोमीटर खंड पर 22.5 टन एक्सेल लोड वाली ट्रेन का परीक्षण किया है?
क. दिल्ली
ख. बिहार
ग. जम्मू एंड कश्मीर
घ. हरियाणा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. हरियाणा - रेलवे ने हाल ही में राजस्थान के मादर (अजमेर) और हरियाणा के किशनगढ़ (रेवाड़ी) के बीच नवनिर्मित 306 किलोमीटर खंड पर 22.5 टन एक्सेल लोड वाली ट्रेन का परीक्षण किया है, इसका उद्देश्य माल की परिवहन क्षमता को बढ़ाना है.

प्रश्‍न 6. दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता फिल्मकार मृणाल सेन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 85 वर्ष
ख. 90 वर्ष
ग. 95 वर्ष
घ. 98 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 95 वर्ष - दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता फिल्मकार मृणाल सेन का हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है, उन्हें वर्ष 1981 में पद्म भूषण और वर्ष 2005 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

प्रश्‍न 7. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 46 वर्ष
ख. 54 वर्ष
ग. 76 वर्ष
घ. 86 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 46 वर्ष - इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस का हाल ही में 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वे कैंसर से पीड़ित थीं.

प्रश्‍न 8. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत 150 या उससे ज्यादा टेस्ट जीतने वाला दुनिया का ______ देश बन गया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. चौथा
घ. पांचवां

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पांचवां - मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर भारत 150 या उससे ज्यादा टेस्ट जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है, टीम इंडिया ने इस वर्ष भारतीय उप महाद्वीप के बाहर 4 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.

प्रश्‍न 9. निम्न में से कौन सा भारतीय विकेटकीपर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाला पहला भारतीय विकेटकीपर बन गया है?
क. महेन्द्र सिंह धोनी
ख. रोबिन उत्थप्पा
ग. ऋषभ पंत
घ. रशीद खान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. ऋषभ पंत - भारत क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मेलबर्न टेस्ट मैच में इस सीरीज का अपना 19वां कैच पकड़ा है इस कैच को पकड़ने के साथ ही ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है.

प्रश्‍न 10. किस देश की गुफा में बाढ़ में फंसी जूनियर फुटबॉल टीम को बचाने में मदद करने वाले ब्रिटिश गोताखोरों के दल को पारंपरिक नववर्ष सम्मानों से नवाजा गया है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. थाईलैंड

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. थाईलैंड - थाईलैंड की गुफा में बाढ़ में फंसी जूनियर फुटबॉल टीम को बचाने में मदद करने वाले ब्रिटिश गोताखोरों के दल को ब्रिटेन के पारंपरिक नववर्ष सम्मानों से नवाजा गया है और तीन अन्य गोताखोरों को सर्वश्रेष्ठ ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई) सम्मान से नवाजा गया है.

Read Also Current Affairs Daily December 30 2018 Hindi
Read Also Current Affairs Daily December 29 2018 Hindi
Read Also Current Affairs Daily December 28 2018 Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *