Current Affairs in Hindi – 4 December 2022 Questions and Answers

4 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 4 December 2022 in Hindi (4 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

ग्रुपएम मीडिया के दक्षिण एशिया के सीईओ का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है?

  • अजय सिंह
  • सुमित सिंह
  • विजय सागर
  • प्रशांत कुमार
Show Answer
Ans. प्रशांत कुमार - ग्रुपएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के दक्षिण एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार को हाल ही में एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है. उन्हें ग्रुपएम मीडिया में शामिल होने से पहले पेप्सी, द हिंदू, द मीडिया एज और मैककेन एरिकसन में पदों पर कार्य का अनुभव है.

अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का हाल ही में किस राज्य में आयोजन किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • गोवा
Show Answer
Ans. गोवा - विदेश मंत्रालय भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और गोवा सरकार की साझेदारी से हाल ही में गोवा में अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में श्रीमती मीनाक्षी लेखी, विदेश राज्य मंत्री और संस्कृति राज्य मंत्री सम्मानित अतिथि होंगी.

हॉर्नबिल महोत्सव का 23वां संस्करण हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया गया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • नागालैंड
  • सिक्किम
Show Answer
Ans. नागालैंड - नागालैंड के नागा हेरिटेज विलेज, किसामा में हॉर्नबिल महोत्सव का 23वां संस्करण आयोजित किया गया है. नागालैंड के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी महोत्सव के मुख्य मेजबान थे जबकि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो इसके मेजबान थे. इस समारोह के बाद "यह नागालैंड है" शीर्षक से सांस्कृतिक प्रस्तुतिइ दी गई है.

निम्न में से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने मानसिक स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी है?

  • केरल मंत्रिमंडल
  • गुजरात मंत्रिमंडल
  • पंजाब मंत्रिमंडल
  • मेघालय मंत्रिमंडल
Show Answer
Ans. मेघालय मंत्रिमंडल - मेघालय मंत्रिमंडल ने हाल ही में समुदायों की सामूहिक भागीदारी के जरिये मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के मुद्दे से निपटने के मानसिक स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी है. मेघालय देश का तीसरा राज्य है, जिसने खासतौर से बच्चों, किशोरों और युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर ध्यान देते हुए ऐसी नीति बनाई है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में , वाराणसी और बैंगलोर हवाई अड्डे पर “डिजीयात्रा” की सुविधा शुरू की है?

  • अजय सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • विजय सिंह
Show Answer
Ans. ज्योतिरादित्य सिंधिया - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में वाराणसी और बैंगलोर हवाई अड्डे पर "डिजीयात्रा" की सुविधा शुरू की है. शुरुआत में डिजीयात्रा की सुविधा केवल घरेलू उड़ानों के लिए होगी. इस डिजी यात्रा सुविधा के तहत प्रारंभ में 7 हवाईअड्डों का चयन किया गया है.

भारतीय और सिंगापुर की सेना की बीच हाल ही में अग्नि योद्धा अभ्यास का कौन सा संस्करण संपन्न हुआ है?

  • 5वां संस्करण
  • 8वां संस्करण
  • 12वां संस्करण
  • 15वां संस्करण
Show Answer
Ans. 12वां संस्करण - भारतीय और सिंगापुर सेना के बीच हाल ही में अग्नि योद्धा अभ्यास का 12वां संस्करण संपन्न हुआ है. इस अभ्यास में दोनों सेनाओं की आर्टिलरी शाखा द्वारा संयुक्त मारक क्षमता योजना, निष्पादन और नई पीढ़ी के उपकरणों का उपयोग शामिल था.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में दिसंबर के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • भारत
Show Answer
Ans. भारत - भारत ने हाल ही में दिसंबर के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है. भारत एक महीने के लिए यूएनएससी का अध्यक्ष होगा क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का 2 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है.

इनमे से किस आंदोलन पर आधारित एक किताब को “कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2022” का विजेता चुना गया है?

  • दांडी मार्च
  • चिपको आंदोलन
  • सविनय अवज्ञा आन्दोलन
  • बारडोली सत्याग्रह
Show Answer
Ans. चिपको आंदोलन - इतिहासकार-वन संरक्षण कार्यकर्ता शेखर पाठक द्वारा "चिपको आंदोलन" पर आधारित एक किताब को "कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2022" का विजेता चुना गया है. यह पुरस्कार किसी भी देश के लेखक को आधुनिक या समकालीन भारत पर लिखे उत्कृष्ट कथेतर साहित्य के लिए दिया जाता है
Read Also...  Current Affairs - 20 February 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *