Current Affairs in Hindi – 6 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘6 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 6th December 2020 in Hindi (6 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी के यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल उगाई है?

  • इसरो
  • नासा
  • ईसा
  • बीसा
  • सही उत्तर
    उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के अन्तरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल उगाई है. उन्होंने मूली के 20 पौधों को पैककर 2021 में पृथ्वी पर लाने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है. नासा ने इस एक्सपेरिमेंट का नाम प्लांट हेबिटेट-02 रखा है.

    इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • बिहार
  • गुजरात
  • सही उत्तर
    उत्तर: महाराष्ट्र - महाराष्ट्र राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य में जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों जैसे कि ब्राह्मण-वाड़ा, महार-वाड़ा, ढोर-बस्ती, बौध-वाड़ा, माली-गली और मांग-वाड़ा का नाम बदलकर समता नगर, भीम नगर, ज्योतिनगर, शाहूनगर और क्रांति नगर कर दिया गया है.

    हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं के वितरण के लिए “द्वारे सरकार” कार्यक्रम शुरू किया है?

  • केरल सरकार
  • पश्चिम बंगाल सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार - पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में अपने राज्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए "द्वारे सरकार" कार्यक्रम शुरू किया है. बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस मुहीम की शुरुआत की है.

    वर्ष 2020-21 के लिए किसे फिक्की के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है?

  • संजीत मिश्रा
  • उदय शंकर
  • विजय भाटिया
  • संजू हिस्ट
  • सही उत्तर
    उत्तर: उदय शंकर - वर्ष 2020-21 के लिए उदय शंकर को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है. वे अध्यक्ष संगीता रेड्डी की जगह स्थान लेंगे. वे फिक्की की 93वीं वार्षिक सामान्य बैठक के दौरान अपना पद संभालेंगे. वे फिक्की का नेतृत्व करने वाले भारत के पहले मीडिया कार्यकारी बन जाएंगे.

    डिजिटल लॉन्च रोकने के लिए किसने एचडीएफसी बैंक को नए क्रेडिट कार्ड बेचने से रोकने का निर्देश दिया है?

  • वित मंत्रालय
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • नाबार्ड
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एचडीएफसी बैंक को डिजिटल लॉन्च के साथ-साथ, ग्राहकों को अस्थायी आधार पर क्रेडिट कार्ड की नई सोर्सिंग को बंद करने का निर्देश दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा की जो डिजिटल 2.0 के साथ-साथ अन्य प्रस्तावित व्यवसाय आईटी अनुप्रयोगों के तहत नियोजित होती हैं.

    श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो के उपस्थिति में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया है?

  • नागालैंड
  • सिक्किम
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • सही उत्तर
    उत्तर: नागालैंड - केंद्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो और केंद्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस एनएच परियोजनाओं की लंबाई लगभग 266 किलोमीटर है, जिनपर लगभग 4127 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

    केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारणन ने हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के कौन से वे स्थापना दिवस का शुभारंभ किया है?

  • 52वें स्थापना दिवस
  • 58वें स्थापना दिवस
  • 63वें स्थापना दिवस
  • 72वें स्थापना दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: 63वें स्थापना दिवस - केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारणन ने ने हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 63वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया है. यह डीआरआई तस्करी विरोधी खुफिया और जांच एजेंसी है, जो कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तत्वावधान में कार्य करती है.

    निम्न में से किस महासागर की पूर्वी क्षेत्र में रूसी फेडरेशन नेवी और भारतीय नौसेना के बीच पैसेज अभ्यास का आयोजन किया गया है?

  • प्रशांत महासागर
  • अटलांटिक महासागर
  • हिन्द महासागर
  • आर्कटिक महासागर
  • सही उत्तर
    उत्तर: हिन्द महासागर - हिन्द महासागर के पूर्वी क्षेत्र में रूसी फेडरेशन नेवी और भारतीय नौसेना के बीच पैसेज अभ्यास का आयोजन किया गया है. इस पैसेज अभ्यास में फेडरेशन नेवी की दिशानिर्देशित मिसाइल क्रूज़र वर्याग, बड़ा पनडुब्बी-रोधी जहाज एडमिरल पेंटेलेयेव और मध्यम दूरी का महासागरीय टैंकर पचेंगा भी हिस्सा लिया.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *