8-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 8 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

8 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 8th December 2021 in Hindi


भारत के किस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है?

  • अजय सिंह माखन
  • सुनील चन्द्र
  • अशोक लावार
  • सुनील अरोड़ा
Show Answer
उत्तर: सुनील अरोड़ा - भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को हाल ही में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है. सुनील अरोड़ा दिसंबर 2018 से अप्रैल 2021 तक भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे.

ओयो होटल्स एंड होम्स ने हाल ही में किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है?

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • केनरा बैंक
Show Answer
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हाल ही में ओयो होटल्स एंड होम्स ने अपना रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है. वे कम्पनी के प्रबंधन को अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति, नियामक और हितधारक जुड़ाव तथा वैश्विक स्तर पर कंपनी के ब्रांड को बढ़ाने की सलाह देने के लिए नियुक्त किये गए है.

निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में भारत का पहला स्टैंडअलोन मेटल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?

  • केनरा बैंक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
Show Answer
उत्तर: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने हाल ही में वीजा के साथ साझेदारी करते हुए भारत का पहला स्टैंडअलोन मेटल डेबिट कार्ड "फर्स्ट प्राइवेट इनफाइनाईट" लॉन्च किया है. जो की लाइफटाइम फ्री कार्ड है जो विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार कौन सा राज्य महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है?

  • कर्नाटक
  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
Show Answer
उत्तर: गुजरात - आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर गुजरात भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है. आंकड़ों के अनुसार गुजरात ने वित्त वर्ष 2012 से 2020 तक विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन सालाना 15.9 प्रतिशत बढ़कर 5.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

किनारा कैपिटल ने 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किस खिलाडी को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  • रोहित शर्मा
  • रवींद्र जडेजा
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पंड्या
Show Answer
उत्तर: रवींद्र जडेजा - भारत के एमएसएमई को ऋण सेवा देने वाली किनारा कैपिटल ने हाल ही में 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. किनारा कैपिटल ने 70,000 संपार्श्विक-मुक्त ऋण वितरित किए हैं.

अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ, निखिल श्रीवास्तव को एएमएस के सिप्रियन फोयस अवार्ड के लिए चुना गया है?

  • वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
  • कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  • टेक्सास यूनिवर्सिटी
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
Show Answer
उत्तर: कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी - अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ, निखिल श्रीवास्तव को एडम मार्कस और डैनियल स्पीलमैन के साथ अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी द्वारा ऑपरेटर थ्योरी में प्रथम सिप्रियन फोयस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उनके अत्यधिक मूल कार्य को मान्यता देता है.

BWF वर्ल्ड टूर 2021 का ख़िताब किस महिला खिलाडी ने अपने नाम किया है?

  • साइना नेहवाल
  • पी.वी. सिंधु
  • साइमन हालेप
  • सेयॉन्ग
Show Answer
उत्तर: सेयॉन्ग - BWF वर्ल्ड टूर 2021 के फाइनल में भारत की पी.वी. सिंधु को हराकर कोरिया की सेयॉन्ग ने यह ख़िताब अपने नाम किया है. जबकि BWF वर्ल्ड टूर 2021 के पुरुष एकल में, विक्टर एक्सेलसन ने कप जीता है. यह वर्ल्ड टूर एक ग्रेड 2 बैडमिंटन टूर्नामेंट श्रृंखला है जिसे बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है.

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमार की राजनीतिज्ञ "आंग सान सू की" को कितने वर्ष की कारावास की सजा दी गयी है?

  • 2 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 6 वर्ष
  • 8 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 4 वर्ष - नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमार की राजनीतिज्ञ "आंग सान सू की" को हाल ही में म्यांमार की विशेष अदालत ने उन्हें कोरोना वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए 4 वर्ष की कारावास की सजा दी है. आंग सान सू की ने 2016 और 2021 के बीच म्यांमार के स्टेट काउंसलर के रूप में कार्य किया है.

निम्न में से किस देश के खिलाडी विक्टर ऐक्सल्सन और चीन की ताइपे की ताइ ज़ू-यिंग को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा वर्ष 2021 का पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • रूस
  • डेनमार्क
  • मालदीव
Show Answer
उत्तर: डेनमार्क - डेनमार्क के खिलाडी विक्टर ऐक्सल्सन और चीन की ताइपे की ताइ ज़ू-यिंग को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा वर्ष 2021 का पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया है. विक्टर ऐक्सल्सन ओलंपिक चैंपियन हैं और ताइ ज़ू-यिंग टोक्यो गेम्स, रजत पदक विजेता हैं.

Current Affairs in Hindi – 7 December 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *