Current Affairs in Hindi – 13 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 13th February 2021 in Hindi (13 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’13 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 13th February 2021 in Hindi (13 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसके द्वारा जारी के गयी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 टॉप 100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने विश्वभर में 94, 627 करोड़ रुपए कमाए है?

  • मोद्दिज़
  • यूट्यूब
  • सेंसर टॉवर
  • गूगल
  • सही उत्तर
    उत्तर: सेंसर टॉवर - ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर के द्वारा जारी के गयी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 टॉप 100 सब्सक्रिप्शन ऐप्स ने विश्वभर में 94, 627 करोड़ रुपए कमाए है. यह सालाना 34% की बढ़ोतरी है। साल 2019 में इन ऐप्स की कुल कमाई करीब 70,606 करोड़ रुपए थी.

    भारत के किस राज्य की मनसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • तेलंगाना
  • पंजाब
  • सही उत्तर
    उत्तर: तेलंगाना - भारत के तेलंगाना राज्य की मनसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया है. वे मिस इंडिया बनने से पहले मनसा मिस तेलंगाना रह चुकी हैं। मनसा ने कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. मनसा वाराणसी फायनेंशियल एक्सचेंज एनालिस्ट भी है.

    निम्न में से किस राज्य सरकार ने भारत की स्टार एथलीट हिमा दास को डीएसपी नियुक्त करने की घोषणा की है?

  • पंजाब सरकार
  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • असम सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: असम सरकार - असम सरकार ने हाल ही में भारत की स्टार एथलीट हिमा दास को डीएसपी नियुक्त करने की घोषणा की है. हिमा दास असम के नगांव जिले के धिंग गांव की रहने वाली हैं. हिमा दास ने IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप में 51.46 सेकंड में यह उपलब्धि अपने नाम की है.

    भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को किस आईपीएल टीम ने 14वें सत्र के लिए अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है?

  • दिल्ली कैपिटल
  • कोलकाता नाइटराइडर्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • चेन्नई सुपरकिंग्स
  • सही उत्तर
    उत्तर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - भारत के लिए 2001 से 2004 के बीच 12 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले और पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगड़ को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 14वें सत्र के लिए अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. संजय बांगड़ वर्ष 2014 से 2019 तक भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग किस राज्य में भारत के पहले थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड को स्थापित करने की योजना बना रहा है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • सही उत्तर
    उत्तर: ओडिशा - भारत मौसम विज्ञान विभाग देश के ओडिशा राज्य के बालासोर में भारत के पहले थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड को स्थापित करने की योजना बना रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग इस योजना को लागू करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर काम करेगा.

    13 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व टेलेविज़न दिवस
  • विश्व रेडियो दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व रेडियो दिवस - 13 फरवरी को विश्वभर में विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने के लिए और जागरूकता फैलाना के लिए मनाया जाता है. भारत में रेडियो ब्रॉडकास्ट की शुरुआत साल 1923 में हुई थी.

    हाल ही में कौन सा भारतीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाला देश का छठा भारतीय बन गया है?

  • आरपी सिंह
  • प्रवीण कुमार
  • इशांत शर्मा
  • जसप्रीत बुमराह
  • सही उत्तर
    उत्तर: इशांत शर्मा - हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है. इशांत शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए इशांत शर्मा को 13 साल से ज्यादा का समय लगा है.

    जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतकर 12 महीने में कौन सा ख़िताब अपने नाम किया है?

  • पहला
  • तीसरा
  • चौथा
  • छठा
  • सही उत्तर
    उत्तर: छठा - जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने इतिहास रचते हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतकर 12 महीने में छठा ख़िताब अपने नाम किया है. फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ये उपलब्धि हासिल करने वाली वह इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जबकि इससे पहले स्पेनिश क्लब बार्सिलोना 2009 में यह उपलब्धि हासिल कर चुका है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *