16-February-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 फरवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 16 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

16 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 16th February 2022 in Hindi

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में जनवरी महीने के लिए किस खिलाडी को “प्‍लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड देने की घोषणा की है?

  • के एल राहुल
  • रोहित शर्मा
  • कीगन पीटरसन
  • कोरी एंडरसन
Show Answer
उत्तर: कीगन पीटरसन - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में जनवरी महीने के लिए पुरुष श्रेणी में "प्‍लेयर ऑफ द मंथ" अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन और महिला वर्ग में इंग्लैंड की हीथर नाइट को देने की घोषणा की है. कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की थी. वीमेन्स अवॉर्ड इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीता है.

निम्न में से किस स्पेस एजेंसी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित “INSPIRESat-1” नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है?

  • नासा
  • इसरो
  • जक्सा
  • स्पेस एक्स
Show Answer
उत्तर: इसरो - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्पेस एजेंसी ने हाल ही में संयुक्त रूप से भारत, अमेरिका, ताइवान और सिंगापुर के विश्वविद्यालयों सहित अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित "INSPIRESat-1" नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है. इस उपग्रह को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल PSLV-C52 पर लॉन्च किया गया था.

निम्न में से किसके द्वारा लिखित “हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक” नामक पुस्तक मई 2022 में प्रकाशित की जाएगी?

  • जेफ बेजोस
  • मुकेश अम्बानी
  • चेतन भगत
  • बिल गेट्स
Show Answer
उत्तर: बिल गेट्स - बिल गेट्स के द्वारा लिखी गयी "हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक" नामक पुस्तक मई 2022 में प्रकाशित की जाएगी. जिसमे उन्होंने विशिष्ट कदमों के बारे में लिखा है जो केवल भविष्य की महामारियों को रोक सकते हैं. इससे पहले उनकी पुस्तक "हाउ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर: द सॉल्यूशंस वी हैव एंड द ब्रेकथ्रूज़ वी नीड" फरवरी 2021 में जारी की गई थी.

निम्न में से किस केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड-आधारित तंत्र लॉन्च किया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • जम्मू-कश्मीर
Show Answer
उत्तर: जम्मू-कश्मीर - जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड-आधारित तंत्र लॉन्च किया है. साथ ही मनोज सिन्हा ने यूटी के हस्तशिल्प और हथकरघा पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया है.

इनमे से किस एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?

  • किंगफ़िशर
  • एयर इंडिया
  • एयर एशिया
  • टर्किश एयरलाइंस
Show Answer
उत्तर: टर्किश एयरलाइंस - टर्किश एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस को अपनी वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया है.

हाल ही में किसने भारतीय रेलवे, किशनगंज, दिल्ली में अत्याधुनिक कुश्ती अकादमी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • रेल मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: रेल मंत्रालय - रेल मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय रेलवे, किशनगंज, दिल्ली में एक अत्याधुनिक कुश्ती अकादमी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. जो की देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी होगी और देश में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होगी.

निम्न में से कौन सा देश नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

  • ईराक
  • ईरान
  • इज़राइल
  • यूके
Show Answer
उत्तर: इज़राइल - इज़राइल देश नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है. इज़राइली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा हर्मीस स्टारलाइनर मानव रहित प्रणाली को प्रमाणीकरण जारी किया गया था और इसे इज़राइली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलबिट सिस्टम्स द्वारा निर्मित और विकसित किया गया था.

निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन
  • कनाडा
Show Answer
उत्तर: कनाडा - कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कोविड स्वास्थ्य नियमों के खिलाफ ट्रक वालों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. जबकि कनाडा में 50 सालों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू हुआ है.

सैन्य जुंटा ने सैन्य तख्तापलट के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा को किस देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है?

  • फ्रांस
  • ईराक
  • ईरान
  • बुर्किना फासो
Show Answer
उत्तर: बुर्किना फासो - सैन्य जुंटा ने सैन्य तख्तापलट के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा को पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है. विश्व के सबसे गरीब और सबसे अस्थिर देशों में से एक यह बुर्किना फासो देश अभी एक जिहादी अभियान से जूझ रहा है, जिसने 2,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है.

Current Affairs in Hindi – 15 February 2022

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *