Current Affairs in Hindi – 18 February 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
18 February 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “18 फरवरी 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘18 February 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
18 फरवरी 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में सीवेज से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं की आधारशिला रखी है?
क. केरल
ख. राजस्थान
ग. गुजरात
घ. बिहार
प्रश्न 2. बाफ्टा अवॉर्ड्स का 72वां कार्यक्रम किस शहर के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया है?
क. वाशिंगटन. डी.सी
ख. न्यूयॉर्क
ग. लंदन
घ. हैदराबाद
प्रश्न 3. निम्न में से किसके कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ रुपए देने की मांग की है?
क. आईसीसी
ख. बीसीसीआई
ग. निर्वाचन आयोग
घ. सुचना आयोग
प्रश्न 4. दिल्ली-एनसीआर में सभी अधूरे प्रोजेक्ट को किसने पूरा करने की घोषणा की है?
क. एनबीसीसी
ख. आम्रपाली
ग. निति आयोग
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 5. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार के 500 स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की खरीद पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है?
क. पंजाब सरकार
ख. महाराष्ट्र सरकार
ग. दिल्ली सरकार
घ. गुजरात सरकार
प्रश्न 6. बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने किस खिलाडी को हराकर कतर ओपन में जीत हासिल की है?
क. मारिया शारापोवा
ख. वीनस विलियम
ग. सिमोना हालेप
घ. सेरेना विलियम
प्रश्न 7. 23 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कौन हाल ही में सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर बन गया है?
क. मिर्को वोतावा
ख. लिओनेल मेस्सी
ग. क्लाउडियो पिजारो
घ. क्रिस्टियन रोनाल्डो
प्रश्न 8. निम्न में से कौन सा फुटबॉल खिलाडी एटलेटिको के लिए सर्वाधिक गोल करने वाला पांचवा फुटबॉलर बन गया है?
क. मिर्को वोतावा
ख. लियोनल मेसी
ग. क्लाउडियो पिजारो
घ. क्रिस्टियन रोनाल्डो
प्रश्न 9. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन हाल ही में किस देश के दो दिवसीय दौरे पर गए है?
क. चीन
ख. भारत
ग. पाकिस्तान
घ. जापान
प्रश्न 10. निम्न में से _______ के वैज्ञानिकों ने जीपीएस (GPS) का इस्तेमाल किए बिना चलने वाला ‘पहला’ रोबोट बनाया है?
क. फ्रेंच वैज्ञानिक
ख. अमेरिकी वैज्ञानिक
ग. ऑस्ट्रेलिया वैज्ञानिक
घ. भारतीय वैज्ञानिक