Current Affairs in Hindi – 19 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 19th February 2021 in Hindi (19 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’19 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 19th February 2021 in Hindi (19 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


इनमे से किस अभिनेता को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया है?

  • आयुष्मान खुराना
  • केके मेनन
  • तापसी पन्नू
  • वरुण धवन
  • सही उत्तर
    उत्तर: केके मेनन - ब्लैक फ्राइडे, सरकार राज, गुलाल, ABCD और द गाजी अटैक फिल्मो में काम कर चुके अभिनेता केके मेनन को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया है. उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म नसीम' (1995) थी.

    हाल ही में किसने पीरामल ग्रुप को दीवान हाउसिंग फाइनेंस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
  • सही उत्तर
    उत्तर: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अजय पीरामल के पीरामल ग्रुप को दीवान हाउसिंग फाइनेंस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी डीएचएफएल को अधिग्रहित करने के लिए लगी बोली में पीरामल ग्रुप के जीतने के लगभग 1 महीने बाद मिली है. डीएचएफएल 91 हजार करोड़ रुपए कर्ज में है जिसमे बैंक, म्यूचुअल फंड्स , नेशनल हाउसिंग बोर्ड और बॉन्ड होल्डर्स का पैसा शामिल है.

    बिहार और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का हाल ही में निधन हो गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • झारखंड
  • सही उत्तर
    उत्तर: झारखंड - झारखंड और बिहार राज्य के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का हाल ही में निधन हो गया है. वे हरियाणा और पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके है. उन्होंने डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि से कुवेम्पु विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया था.

    निम्न में से किस देश के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उड़ने वाली पहली हाइब्रिड कार को मंजूरी दे है?

  • जापान
  • रूस
  • चीन
  • अमेरिका
  • सही उत्तर
    उत्तर: अमेरिका - अमेरिका के अमेरिका परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में उड़ने वाली पहली हाइब्रिड कार को मंजूरी दे है. जिसे टेराफुगिया ट्रांजिशन विकसित किया गया है. इस हाइब्रिड ग्राउंड एयर व्हीकल को 160 Kmph की रफ्तार से उड़ान भरने की अनुमति दी गयी है.

    भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय बीज निगम के बीच हुए समझोते के बाद किसने वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरु की है?

  • स्मृति ईरानी
  • निर्मला सीतारमण
  • रामनाथ कोविंद
  • अरविन्द ढिल्लो
  • सही उत्तर
    उत्तर: स्मृति ईरानी - भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय बीज निगम के बीच हुए समझोते के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरु की है. साथ ही सरकार ने कहा है की उन्होंने देश में जूट के किसानों की मदद के लिए जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये “महाबाहु-ब्रह्मपुत्र” का उद्घाटन किया है?

  • महाराष्ट्र
  • असम
  • केरल
  • गुजरात
  • सही उत्तर
    उत्तर: असम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में असम राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये "महाबाहु-ब्रह्मपुत्र" का उद्घाटन किया है साथ ही धुबरी-फूलबारी पुल की आधारशिला भी रही है. इस "महाबाहु-ब्रह्मपुत्र" का उद्घाटन राज्य में कनेक्टिविटी के उद्देश्य से किया गया है. जिसके तहत कई छोटी-बड़ी परियोजनाओं को शामिल किया गया है.

    आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी में साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को किस टीम ने सबसे अधिक 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है?

  • कोलकाता नाइटराइडर्स
  • चेन्नई सुपरकिंग्स
  • दिल्ली कैपिटल
  • राजस्थान रॉयल्स
  • सही उत्तर
    उत्तर: राजस्थान रॉयल्स - आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. वे आईपीएल के इतिहास के नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है.

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए व्यापक आर्थिक सहयोग एवं साझेदारी समझौते को मंजूरी दे दी है?

  • ऑस्ट्रिया
  • मॉरीशस
  • ताइवान
  • चीन
  • सही उत्तर
    उत्तर: मॉरीशस - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक में हाल ही में भारत और मॉरीशस के बीच हुए व्यापक आर्थिक सहयोग एवं साझेदारी समझौते को मंजूरी दे दी गयी है. जिसके तहत कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य क्षेत्रों के 300 से अधिक घरलेू उत्पादों को मॉरिशस के बाजार में रियायती सीमा शुल्क पर प्रवेश मिलेगा.

    Gk Section

    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

    पढ़ना जारी रखें:-

    Download PDF of 18 February 2021 Current Affairs by GkSection.com

    Download PDF of 19 February 2021 Current Affairs by GkSection.com

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *