Current Affairs in Hindi – 21 February 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 फरवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’21 February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 21st Feb’2020 In Hindi (21 फ़रवरी 2020 पर प्रश्नोत्तरी)

प्रश्‍न 1. कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट कमांड का पता लगाने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 60 वर्ष
ख. 65 वर्ष
ग. 74 वर्ष
घ. 84 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 74 वर्ष - कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट कमांड का पता लगाने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का हाल ही में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. लैरी टेस्लर ने वर्ष 1960 के दशक की शुरुआत में सिलिकॉन वैली में काम करना शुरू किया था.

प्रश्‍न 2. सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल _______ को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है?
क. राजेंद्र सिंह
ख. कृष्ण वत्स
ग. कमल किशोर
घ. सैयद अता हसनैन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. सैयद अता हसनैन - सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है. साथ ही राजेंद्र सिंह और कृष्ण वत्स को भी एनडीएमए में सदस्य बनाया गया है. वर्तमान सदस्य कमल किशोर का कार्यकाल अगले पांच साल बढ़ा दिया गया है.

प्रश्‍न 3. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ______ का हाल ही में 82 साल की उम्र में निधन हो गया है?
क. हेमा मालिनी
ख. किशोरी बलाल
ग. वहीदा रहमान
घ नूतन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. किशोरी बलाल - बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री किशोरी बलाल का हाल ही में 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में उनकी ‘कावेरी अम्मा’ का किरदार निभाया था. अभिनेत्री किशोरी बलाल काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थी.

प्रश्‍न 4. हाल ही में किसने 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. केंद्र सरकार
घ. सुप्रीमकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. इससे पहले 21वें विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को समाप्त हुआ था. विधि आयोग एक गैर-सांविधिक निकाय है.

प्रश्‍न 5. पुरे विश्व में 21 फ़रवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व सामाजिक न्याय दिवस
ख. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
ग. विश्व विज्ञानं दिवस
घ. विश्व सुरक्षा दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस - पुरे विश्व में 21 फ़रवरी को "अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया जाता है.

प्रश्‍न 6. एफसी गोवा क्लब एएफसी चैंपियन्स लीग ग्रुप चरण में पहुंचने वाला ______ भारतीय क्लब बन गया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहला - एफसी गोवा ने फुटबॉल में नया इतिहास रचते हुए एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग जमशेदपुर एफसी को 5-0 से हराकर चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही एफसी गोवा क्लब एएफसी चैंपियन्स लीग ग्रुप चरण में पहुंचने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है.

प्रश्‍न 7. निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 1,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है?
क. रिलायंस जियो
ख. एयरटेल
ग. वोडाफोन आइडिया
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. वोडाफोन आइडिया - वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 1,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इससे पहले कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.

प्रश्‍न 8. निम्न में से कौन सा विदेशी बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला पहला विदेशी बल्लेबाज बन गया है?
क. क्रिस गेल
ख. जोनी बर्रेस्ट
ग. डेविड वार्नर
घ. रोहित शर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. डेविड वार्नर - आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले डेविड वार्नरआईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए है. वार्नर ने आइपीएल के 126 मैच में 43.17 की औसत से कुल 4706 रन बनाए हैं जिसमे उनका 126 रन का बेस्ट स्कोर है.

प्रश्‍न 9. भष्टाचार के गंभीर आरोप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस खिलाडी को अनिश्चतकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है?
क. बाबर आज़म
ख. सरफ़राज़ अहमद
ग. उमर अकमल
घ. मोहमद आमिर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. उमर अकमल - भष्टाचार के गंभीर आरोप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को अनिश्चतकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है. वे अब जांच पूरी होने तक किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

प्रश्‍न 10. एफएटीएफ के अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह में किस देश को संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में रखे जाने की सिफारिश की गयी है?
क. पाकिस्तान
ख. मालदीव
ग. यूगांडा
घ. श्री लंका

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पाकिस्तान - एफएटीएफ के अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह में पाकिस्तान को संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में रखे जाने की सिफारिश की गयी है. इस संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान को 39 में से 12 वोट चाहिए थे.
Read Also...  22 सितंबर 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 22 September 2018 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *