24-February-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 फरवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 24 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

24 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 24th February 2022 in Hindi

निम्न में से किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को हाल ही में प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है?

  • संजीत मेहता
  • संजीव सान्याल
  • संजय कात्याल
  • सुमित सिंध
Show Answer
उत्तर: संजीव सान्याल - प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और इतिहासकार संजीव सान्याल को हाल ही में पैनल के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है. संजीव सान्याल वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं. वे 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे थे.

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का हाल ही में किस राज्य में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया है?

  • केरल
  • तमिलनाडु
  • कर्नाटक
  • गुजरात
Show Answer
उत्तर: केरल - प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का हाल ही में केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास में 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका जन्म 25 फरवरी 1948 को कायमकुलम में हुआ था. बचपन से उनका नाम माहेश्वरी अम्मा था. उन्हें फिल्मी पर्दे पर लोग केपीएसी ललिता के नाम से जानते थे.

ऋचा घोष ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है?

  • टेस्ट
  • वनडे
  • टी-20
  • टी-10
Show Answer
उत्तर: वनडे - भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष हाल ही में वनडे मैच में 26 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाकर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. जबकि इससे पहले भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रूमेली धर के नाम था.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस वर्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आधिकारिक तौर पर बंद करने की योजना की घोषणा की है?

  • 2025
  • 2027
  • 2029
  • 2031
Show Answer
उत्तर: 2031 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में वर्ष 2031 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आधिकारिक तौर पर बंद करने की योजना की घोषणा की है. नासा की योजना खत्म करने की प्रक्रिया के लिए प्रशांत महासागर के बीच में "प्वाइंट निमो" नामक एक स्थान पर इसे डुबोना है. जिसे "अंतरिक्ष यान के कब्रिस्तान" के रूप में जाना जाता है.

हिमालयी जड़ी-बूटियों के संरक्षण में अपना योगदान के लिए किस राज्य में पहले “जैव विविधता पार्क” की स्थापना की गयी है?

  • जम्मू-कश्मीर
  • उत्तरखंड
  • अरुणाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
Show Answer
उत्तर: हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश में हिमालयी जड़ी-बूटियों के संरक्षण में अपना योगदान के लिए पहले "जैव विविधता पार्क" की स्थापना की गयी है. जिसे 1 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय हिमालय अध्ययन मिशन के तहत स्थापित किया गया है. इस पार्क का उद्देश्य हिमालय में पाए जाने वाले विभिन्न औषधीय जड़ी-बूटियों की गहन खोज करना है.

निम्न में से किस मोटर कंपनी लिमिटेड ने ताकुया त्सुमुरा को अपने नए अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?

  • हीरो मोटर कंपनी
  • वोक्स वेगन मोटर कंपनी
  • हौंडा मोटर कंपनी
  • हुंडई मोटर कंपनी
Show Answer
उत्तर: हौंडा मोटर कंपनी - जापानी ऑटो प्रमुख होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में ताकुया त्सुमुरा को अपने नए अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. वे भारत से एशिया और ओशिनिया क्षेत्र में क्षेत्रीय मुख्यालयों में स्थानांतरित होने वाले त्सुमुरा गाकू नकानिशी से पदभार ग्रहण करेंगे. त्सुमुरा गाकू नकानिशी वर्ष 1997 से 2000 तक भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के प्रभारी थे.

भारत के किशोर शतरंज ग्रैंडमास्टर, रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में किस शतरंज चैंपियन हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है?

  • मैग्नस कार्लसन
  • इयान नेपोलियन
  • गर्री कस्पोरवा
  • अलिरेज़ा
Show Answer
उत्तर: मैग्नस कार्लसन - भारत के किशोर शतरंज ग्रैंडमास्टर, रमेशबाबू प्रज्ञानानंद हाल ही में एक ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. वे विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा के अलावा मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीतने वाले तीसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर भी हैं.

भारत और किस देश ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन एक रोडमैप पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिका
  • चीन
  • फ्रांस
Show Answer
उत्तर: फ्रांस - भारत और फ्रांस ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर अपने द्विपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए एक रोडमैप पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी से महासागरों की बेहतर समझ के लिए समुद्री विज्ञान अनुसंधान में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने में मदद करेगी.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है?

  • अमेरिका
  • चीन
  • जापान
  • रूस
Show Answer
उत्तर: जापान - जापान ने हाल ही में अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है. जिसका मार्च में परीक्षण किया जाएगा. "हाइबारी" नाम की दो कारों वाली इस ट्रेन की कीमत 35 मिलियन अमरीकी डॉलर या 4 बिलियन येन से अधिक है. इस ट्रेन को पूर्वी जापान रेलवे ने हिताची और टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के सहयोग से विकसित किया है.
Read Also...  Current Affairs - 10 July 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *