Current Affairs in Hindi – 8 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 8th February 2021 in Hindi (8 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 8th February 2021 in Hindi (8 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


श्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में किस शहर में कोविड-19 टीकाकरण और आत्मनिर्भर भारत पर राज्य व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की है?

  • चेन्नई
  • कोलकाता
  • पुणे
  • दिल्ली
  • सही उत्तर
    उत्तर: पुणे - केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में पुणे में कोविड-19 टीकाकरण और आत्मनिर्भर भारत पर राज्य व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत 16 विशेष रूप से तैयार किए गये मल्टीमीडिया प्रदर्शनी वैन महाराष्ट्र के 36 जिलों में सूचना प्रसारित करेंगे.

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के राजमार्गों तथा प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए “असोम माला” की शुरुआत की है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • असम
  • केरल
  • सही उत्तर
    उत्तर: असम - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में असम राज्य के राजमार्गों तथा प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए "असोम माला" की शुरुआत की है साथ ही ढेकियाजुली में दो अस्‍पतालों की आधारशिला रखी है. यह असोम माला परियोजना असम के सभी गांवों के लिए चौड़ी सड़कें और संपर्क का नेटवर्क स्‍थापित होने के सपनों को पूरा करेगी.

    श्री एस. एन. सुब्रह्मण्यन को कितने वर्ष के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 3 वर्ष - एलएंडटी लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक, श्री एस. एन. सुब्रह्मण्यन को हाल ही में 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद देश में ओएसएच को नियंत्रित करने वाली नियमों को फिर से बनाने में डीजीएफएएसएलआई की सहायता करेगी जिसको 50 वर्षों से अपडेट नहीं किया गया है.

    भारत का कौन सा राज्य बिजली के क्षेत्र में सुधार लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश
  • सही उत्तर
    उत्तर: आंध्र प्रदेश - भारत का आंध्र प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सुधार लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश को 1,515 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने की अनुमति मिल गयी है. आंध्र प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश ने भी बिजली के क्षेत्र में सुधार को लागू किया है.

    निम्न में से किस राज्य में देश का पहला आंधी-तूफ़ान अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है?

  • राजस्थान
  • केरल
  • ओडिशा
  • आंध्र प्रदेश
  • सही उत्तर
    उत्तर: ओडिशा - भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने हाल ही में ओडिशा राज्य के बालासोर में भारत का पहला आंधी-तूफ़ान अनुसंधान परीक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है.

    भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ओपन एरा में किसी भी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में पहुंचने वाली कौन सी भारतीय महिला बन गई हैं?

  • पहली
  • तीसरी
  • चौथी
  • पांचवीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: पांचवीं - हाल ही में भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ओपन एरा में किसी भी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में पहुंचने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गई हैं. उनसे पहले निरुपमा मांकड (1971), निरुपमा वैद्यनाथन (1998), सानिया मिर्जा (2004) और शिखा ओबेरॉय (2004) यह उपलब्धि हासिल की है जबकि शिखा ओबेरॉय भारतवंशी अमेरिकी हैं.

    न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 55 वर्ष
  • 66 वर्ष
  • 77 वर्ष
  • 85 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 77 वर्ष - न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 32 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले जबकि दो वनडे मुकाबले खेले थे. उन्होंने टेस्ट में अपनी टीम के लिए 898 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 26.60 की औसत से 111 विकेट लिए है.

    हाल ही में किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने के लिए एक नए वीज़ा की शुरुआत की है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रिया
  • ब्रिटेन
  • अमेरिका
  • सही उत्तर
    उत्तर: ब्रिटेन - चीन द्वारा हॉन्गकॉन्ग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) लागू करने के बाद हाल ही में ब्रिटेन ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने के लिए एक नए वीज़ा की शुरुआत की है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *