Current Affairs in Hindi – 10 January 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “10 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘10 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


प्रश्‍न 1. हाल ही में किसने केवाईसी नियमों में संशोधन किया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. निति आयोग
ग. योजना आयोग
घ. भारतीय रिज़र्व बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय रिज़र्व बैंक - भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में केवाईसी नियमों में संशोधन किया है. इस संशोधन के बाद नया मानदंड, इन वित्तीय संस्थानों को वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया का उपयोग करने की अनुमति मंजूरी के लिए है.

प्रश्‍न 2. जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के बाद किसने प्रतिबंधों की समीक्षा करने का आदेश दिया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. निति आयोग
ग. योजना आयोग
घ. भारतीय रिज़र्व बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सुप्रीमकोर्ट - सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के बाद प्रतिबंधों की समीक्षा करने का आदेश दिया है. सुप्रीमकोर्ट ने कहा है की इंटरनेट लोगों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी जैसा है साथ ही लोगो के मौलिक अधिकार जैसा है.

प्रश्‍न 3. निम्न में से किस देश की संसद ने आखिरकार ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी है?
क. भारतीय संसद
ख. अमेरिकी संसद
ग. ऑस्ट्रेलियाई संसद
घ. ब्रिटेन संसद

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ब्रिटेन संसद - ब्रिटेन संसद ने हाल ही में आखिरकार ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी है. इस समझौते की मंजूरी के बाद यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह समझोता ब्रिटिश संसद में एक साल से अधिक समय से रुका हुआ था.

प्रश्‍न 4. डब्ल्यूएचओ ने पोलियो के बढ़ते प्रकोप के कारण पाकिस्तान जाने का प्रतिबंध कितने महीने बढ़ा दिया है?
क. 2 महीने
ख. 3 महीने
ग. 5 महीने
घ. 9 महीने

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 महीने - विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में पोलियो के बढ़ते प्रकोप के कारण पाकिस्तान जाने का प्रतिबंध 3 महीने बढ़ा दिया है. पोलियो वायरस टाइप-2 के लगातार बढ़ते प्रकोप और वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-1 के खतरे को देखते हुए प्रतिबंध 3 महीने बढ़ा दिया गया है.

प्रश्‍न 5. हाल ही में जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में कौन सा भारतीय खिलाडी छठे स्थान पर हैं?
क. रोहित शर्मा
ख. केएल राहुल
ग. विराट कोहली
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. केएल राहुल - हाल ही में जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल छठे स्थान पर हैं. जबकि कप्तान विराट कोहली 9वे पायदान पर पहुंच गए हैं. टॉप 10 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाडी केएल राहुल और विराट कोहली है.

प्रश्‍न 6. निम्न में से किस देश ने हाल ही में घोषणा की है उसने गलती से एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया था?
क. चीन
ख. ईरान
ग. इराक
घ. रूस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ईरान - ईरान ने हाल ही में घोषणा की है उसने गलती से एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया था. ईरान ने कहा है की यह विमान एक संवेदनशील क्षेत्र और सैन्य अड्डे की ओर तेज़ी से मुड़ा था और गलती से यह हादसा हो गया.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *