Current Affairs in Hindi – 11 January 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “11 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘11 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. प्रवर्तन निदेशालय ने किस बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके परिवार की 78 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त की है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. आईसीआईसीआई बैंक
घ. एचडीएफसी बैंक
प्रश्न 2. भारत की कौन सी आईटी कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,466 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है?
क. टीसीएस
ख. इन्फोसिस
ग. विप्रो
घ. माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 3. भारतीय मूल की लेखिका जसबिन्दर बिलान को उपन्यास के लिए ब्रिटेन के कौन से प्रसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
क. बाल साहित्य पुरस्कार
ख. ज्ञान साहित्य पुरस्कार
ग. विज्ञानं साहित्य पुरस्कार
घ. महिला साहित्य पुरस्कार
प्रश्न 4. कृषि में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किसने “कृषक नवोन्मेष कोष” की स्थापना करने की घोषणा की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. आईसीएआर
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 5. भारतीय महिला हॉकी टीम की किस खिलाड़ी का नाम एफआईएच ने “वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिये नामांकित किया है?
क. साइना नेहवाल
ख. पीवी सिधु
ग. रानी रामपाल
घ. हिमा दास
प्रश्न 6. भारत ने जल्द ही किस देश से पॉम ऑयल का आयात बंद करने की घोषणा की है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. मलेशिया
घ. इंडोनेशिया
प्रश्न 7. वर्ल्ड बैंक भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6% से घटाकर कितने % कर दिया है?
क. 5%
ख 4%
ग. 3%
घ. 5.5%
प्रश्न 8. भारतीय क्रिकेट टीम ने डरबन में हुए फाइनल मैच में किस टीम को हराकर चार देशों की अंडर-19 सीरीज जीत ली है?
क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
घ. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
प्रश्न 9. रूस और किस देश ने हाल ही में मिलकर तुर्कस्ट्रीम पाइपलाइन की शुरुआत की है?
क. सऊदी अरब
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. तुर्की
प्रश्न 10. चीन ने ड्राइव लेस कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दुनिया की पहली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का सफल परीक्षण किया है?
क. 200 किलोमीटर प्रति घंटे
ख. 250 किलोमीटर प्रति घंटे
ग. 300 किलोमीटर प्रति घंटे
घ. 350 किलोमीटर प्रति घंटे